Thursday, April 24, 2025
Home Kurukshetra News संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल स्थापना दिवस मनाया

संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल स्थापना दिवस मनाया

by Newz Dex
0 comment

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र, 29 सितंबर। संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल, सूजरा (बाबैन) में विद्यालय के 4वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक स्वर्गीय ओमप्रकाश गर्ग और श्री श्री 108 सन्त तुलसीदास जी महाराज को पुष्पांजली अर्पित कि गई। इस अवसर परश्री गुरु ग्रंथ साहिब का भव्य दरबार सजाया गया व सुखमणी साहिब का पाठ किया गया।

इस पर श्री गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी के बाबा सुरिंदर सिंह जी ने गुरु की महिमा से उपस्थित गण्यमान्य लोंगों, बच्चों के अभिभावकों व अध्यापकों को निकाल किया। इस समारोह में हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी, पंचकूला डिप्टी चेयरमैन गुरविंदर सिंह धमीजा ने विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री सुखमनी साहिब का पाठ का सुबह 10 बजे प्रबंधन समिति के प्रधान पवन गर्ग जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सचिव रविन्द्र बंसल,संयुक्त सचिव नरेन्द्र सिंघल, खजांची सरदार जितेन्द्र गिल, हरप्रीत सिंह चीमा, स. उजागर सिंह, स. मनदीप सिंह तुर, कानूनगो अमरनाथ, पटवारी  कुलदीप शर्मा, एडवोकेट गुरतेज सिंह, प्रिंसिपल आई.जी.एन कॉलेज हरी प्रकाश शर्मा, संजय गांधी स्कूल लाडवा के प्राचार्य धर्मेन्द्र खेड़ा के अलावा संजय गांधी स्कूल बाबैन का स्टाफ, सदस्यगण सहित अभिभावकगण और विधार्थियों ने भी बड़ी संख्या में श्रद्धाभाव के साथ उपस्थिति दर्ज करवाई, इस समारोह का संचालन राजबीर शर्मा  द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुरविन्दर ने कहा गुरू ग्रन्थ साहिब सभी धर्मों के लोगों  से संबंधित हैं और सभी को इसका ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। प्रबंधन समिति के प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि सुखमनी साहिब का पाठ सभी के स्वास्थ्य की मंगल कामना के लिए  करवाया गया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सचिव रविन्दर बंसल ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व विशिष्ट व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए सरोपा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी आगंतुकों के लिए गुरु का लंगर अटूट बरताया गया।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00