न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।ब्रिटेन की राजधानी लंदन में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला पांचवां अंतर्राष्ट्रीय लंदन जाट मेला दो जुलाई को होने जा रहा है।जाट समाज यूके के संस्थापक रोहित अहलावत ने बताया कि यहां रह रहे जाट समाज के लोगों द्वारा प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन जाट मेला आयोजित किया जाता है जिसमें विदेशों में रह रहे जाट परिवार हिस्सा लेते हैं।यह कार्यक्रम हरियाणवी सभ्यता संस्कृति खान पान को बचाए रखने व सभ्यता विकसित करने के लिए किया जाता है जिसमें विदेशों के ही नहीं भारत से भी बड़ी संख्या में लोग भाग लेने जाते हैं इस बार छ सौ से ज्यादा गांवों के लोग यहां एक जुट होंगे।
मशहूर लोक गायक गजेंद्र फोगाट भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।लंदन जाट समाज के प्रवक्ता जसबीर सिंह मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा से ब्रिटेन में जाने वाले सभी बंधुओं को रोजगार व अन्य कार्यों हेतु मार्गदर्शन में रोहित अहलावत की अगुवाई में जाट समाज यूके द्वारा पूरी मदद की जाती है,किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने में एकजुट हो कर सभी सहायता को तत्पर रहते हैं विगत सफलतापूर्वक संपन्न जाट मेला कार्यक्रमों में हरियाणा के अनेक मंत्री व विशिष्ठ विभूतियां अपनी भागेदारी कर चुके हैं।मेले में सभी उपस्थित जनों को महापुरुषों के इतिहास से संबंधित समाज साहित्य पुस्तकें भी वितरित की जायेंगी।इस बार जाट मेला का सम्पूर्ण वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन प्रसारण भी किया जा रहा है।
जाट मेले में फागण,होली,तीज,स्वतंत्रता दिवस,सांझी सहित सभी सांस्कृतिक त्योहार मनाए जाते हैं जिसकी शुरुआत खाप खेड़े के दादा भईया की धोक मार कर पूजा से होती है।अभी हाल ही में जयपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में रोहित अहलावत द्वारा की गई सामाजिक सेवाओं के लिए जाट गौरव अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। मुख्यरूप से जाट समाज यूके की कार्यकारिणी में रोहित अहलावत संस्थापक जाट समाज यूके सहित प्रवीण अहलावत,विक्रम रावत ,संजय देशवाल,विजेंत अहलावत,महिला टीम रेखा लाकडा,अर्चना मान अहलावत विनी देशवाल लंदन जाट मेले के आयोजन की तैयारियों के लिए काफी सक्रिय हैं।