राज्य सरकार लोगों को बेहतर एवं मजबूत ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने को प्रतिबद्घ :- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने रोहतक में विकास कार्यों का किया निरीक्षण
एलिवेटिड रेलवे ट्रेक के दोनों ओर सडक़ बनाने के दिए निर्देश
रेलवे अंडरपास का आकार भी बनाया जाये बेहतर
चिन्योट कॉलोनी के पार्क का किया जायेगा जिर्णोद्घार
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। रोहतक मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर एवं मजबूत ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने आज चिन्योट कॉलोनी स्थित रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के साथ बनने वाली सडक़ व हुड्डा कंपलेक्स की पार्किंग का निरीक्षण किया।रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के साथ बनने वाली सडक़ का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे रेलवे के अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द एलिवेटेड ट्रैक के दोनों ओर सडक़ का निर्माण करवाये। उन्होंने कहा कि पहले एक ओर सडक़ का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाए। उसके पश्चात दूसरी सडक़ का निर्माण कार्य भी हाथों-हाथ करवाया जाए। उन्होंने कहा कि दोनों और चौड़ी सडक़ें बने ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके।रेलवे अंडरपास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अंडर पास का रूप तकनीकी दृष्टिकोण से आकर्षक हो। दोनों और रैंप बना कर इसे आवागमन का सुलभ रास्ता बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के अंतर्गत आने वाले सभी अंडरपास के आकार तकनीकी दृष्टिकोण से पैमाने पर खरे उतरने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अंडरपास में पानी का ठहराव नहीं होना चाहिए। इसके लिए नगर निगम को उचित प्रबंध करने होंगे। चिन्योट कॉलोनी के लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कहा कि यहां के पार्क में नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है। परिणाम स्वरूप आमजन को पार्क में घूमने में परेशानी होती है। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तुरंत आदेश दिए कि न केवल पार्क का जीर्णोद्धार किया जाए, बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसमें ग्रील आदि भी लगाई जाए और यहां पर चौकीदार व पुलिस की गश्त की व्यवस्था भी की जाए।
हुडा कॉम्पलेक्स पार्किंग निर्माण कार्य का भी किया निरीक्षण
दो सप्ताह में बिजली लाइन शिफ्ट करने के निर्देशमुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एलिवेटेड रोड के साथ अटैच हुड्डा कॉम्पलेक्स की पार्किंग के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। पार्किंग के निर्माण कार्य की देरी को मुख्यमंत्री ने अपने संज्ञान में लिया है। आसपास के दुकानदारों ने मुख्यमंत्री को बताया कि हाई पावर बिजली की लाइन शिफ्ट न होने की वजह से पार्किंग के निर्माण कार्य की गति धीमी है। इस पर मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों से मौके पर ही फोन पर बातचीत की और निर्देश दिया कि 2 सप्ताह के भीतर बिजली की तार शिफ्ट हो जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ठेकेदार को भी निर्माण कार्य को तेज करने के दिशा निर्देश जारी किए।मुख्यमंत्री मनोहर लाल हेलीकॉप्टर के माध्यम से स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में पहुंचे, जहां पर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार व हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। बाद में उन्होंने सिंचाई विश्राम गृह में पार्टी नेताओं पदाधिकारियों व अधिकारियों से बातचीत की। इसके उपरांत वे हुड्डा कॉम्पलेक्स स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी गए और यहां भी उन्होंने पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों से बातचीत की।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष एवं हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर, पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश भाटिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रचार गजेंद्र फोगाट, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार कपूर, महासचिव सतीश आहुजा व राजेश भालोट, जिला मीडिया प्रभारी तरुण सन्नी शर्मा, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सुनारिया, राजरानी शर्मा, ओमप्रकाश बागड़ी, सुरेंद्र नाडु, दीपू नागपाल, नवीन नैन, अनिल स्वामी, राधेश्याम ढल, अशोक सहगल, कुलविंदर सिक्का, अनीता बुधवार, प्रशासन के अधिकारियों में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, निगमायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़, एडीजीपी ममता सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल, एसडीएम राकेश कुमार सैनी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, हरबीर सिंह, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, बीडीपीओ राजपाल चहल आदि मौजूद थे।