आज हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, प्रकृति सदैव हमारी सहचरी रही है : डा. अनामिका गिरधर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं शिक्षित करने के लिए गतिमान जयराम कन्या महाविद्यालय में रसायन विभाग के तत्वाधान में मृदा संरक्षण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय दर्शन शास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर डा. अनामिका गिरधर पहुंची। उन्होंने अपने सम्बोधन में शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक तथा छात्राओं को मिट्टी बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया।
उन्होंने ईशा फाउन्डेशन द्वारा बनाई गई वेबसाईट पर मृदा मित्र के रूप में पंजीकरण करने बारे अनुरोध किया और उन्होंने छात्राओं को मृदा संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि आज हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रकृति सदैव हमारी सहचरी रही है, हमें नवजीवन देती रही है लेकिन हम प्रकृति को क्या दे रहे हैं? हम सबका कर्त्तव्य बनता है कि हम अपने पर्यावरण को शुद्ध रखें तथा ज्यादा से ज्यादा पेड लगाये। अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने डा. अनामिका गिरधर को मृदा संरक्षण से संबंधित जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की संयोजिका डा. लवीना की कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम कराने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर डा. नीता शर्मा, डा. सरोजनी जमादग्नि, डा. सुनीता रानी, दीप्ती शर्मा, डा. रूचिका यादव, डा. संगीता मैहता, अमरजीत कौर, डा. कर्निका एवं समस्त गैर-शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहे।