डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। नगर पालिका के प्रधान पद का ताज किसके सिर पर सजेगा यह फैसला बुधवार को होने वाली मतगणना के बाद तय हो जाएगा। मतगणना को लेकर आर्य कन्या महाविद्यालय के सभागार में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कपिल शर्मा के अनुसार मतगणना के लिए 6 टेबल लगाए गए हैं जिसमें प्रत्येक टेबल पर 5 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कुल 19 वार्डों के लिए 37 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। 19 नंबर वार्ड को छोड़कर बाकी सभी वार्डों में दो-दो बूथ बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि मतगणना के कुल सात राउंड होंगे। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 10 बजे तक सभी चुनावों के परिणाम आ जाएंगे। प्रत्येक वार्ड के पार्षद एवं प्रधान पद के लिए एक साथ ही गिनती की जाएगी। जहां पार्षद पद का चुनाव का परिणाम साथ ही घोषित कर दिया जाएगा वही गिनती पूरी होने के बाद ही प्रधान पद के परिणाम की घोषणा होगी।
काउंटिंग एजेंट को भी दिए गए हैं पहचान पत्र। एसडीएम कपिल शर्मा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के परिसर में घुसने की इजाजत नहीं होगी। मतगणना केंद्र से उचित दूरी पर ही लोग आ जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पार्षद पद के लिए दो और प्रधान पद के लिए प्रत्येक प्रत्याशी का एक काउंटिंग एजेंट होगा।
मंगलवार को हुई मतगणना की रिहर्सल। काउंटिंग को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंगलवार को दोपहर 2 बजे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिहर्सल कराई गई और काउंटिंग के प्रोसेस की विस्तार से जानकारी दी गई। रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर भी पूरी तरह से इंतजाम किए गए हैं। रिजल्ट तैयार करने के लिए कंप्यूटर विशेषज्ञों का एक दल भी नियुक्त किया गया है।
आर्य कन्या महाविद्यालय के मतगणना केंद्र में एक स्ट्रांग रुम बनाकर सभी ईवीएम को रखा गया है। मतगणना केंद्रों पर मतगणना के कार्य को सुचारु रुप से सम्पन्न करवाने के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। शाहबाद नगर पालिका के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मतगणना केंद्र के चारों और भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
प्रधान पद के लिए जहां हरीश क्वात्रा , गुलशन क्वात्रा और तिलक राज अग्रवाल के बीच तिकोना मुकाबला देखने को मिला। वहीं पार्षद पद के चुनावों में सभी की नजरें वार्ड नंबर 9 के परिणामों पर लगी हुई है । जहां पर पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी के पुत्र गौरव बेदी और विधायक रामकरण काला के खासम खास जसबीर सैनी चुनाव मैदान में हैं। इसी वार्ड पर पूर्व मंत्री एवं विधायक के बीच अनेकों बार बहस और तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी।