हरियाणा बॉक्सिंग संघ की ओर से करवाई जा रही है प्रतियोगिता
प्रदेश की 26 टीम हिस्सा लेंगी
हर जिले से आई टीम, हिसार, भिवानी, रोहतक साई और राई स्पोर्ट स्कूल से टीम भी हिस्सा लेंगी
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। हरियाणा बॉक्सिंग संघ की ओर से यूथ मैन एंड वूमैन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज बुधवार से होगा। दिल्ली रोड स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में यह चैंपियनशिप 22 से 25 जून तक चलेगी। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलौत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन रोहतक और सर छोटूराम दीन बंधु बॉक्सिंग एकेडमी के सहयोग से करवाया जा रहा है। इसमें पूरे प्रदेश से 26 टीम के करीब 650 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों में करीब 250 लड़कियां और 400 लड़के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हर जिले से टीम आई हुई है, इसके साथ ही साई भिवानी, साई रोहतक, साई हिसार और राई स्पोर्ट स्कूल सोनीपत से भी टीम हिस्सा ले रहीं हैं। मंगलवार शाम को लगभग सभी टीम इंडस पब्लिक स्कूल पहुंच चुकी थी। बुधवार सुबह 11 बजे से मुकाबले शुरू हो जाएंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान हरियाणा बॉक्सिंग संघ के सचिव रविंद्र पान्नू, रोहतक के सचिव संदीप मोर, एग्ज्यूकेटिव डायरेक्टर ओमबीर हुड्डाभी मौजूद रहे।
बॉक्स
कैप्टन प्रवीर गहलौत ने बताया कि टीमों के साथ 50 कोच, 50 टीम मैनेजर, 30 रेफरी और जज भी हैं। ये सभी चैंपियनशिप में अहम भूमिका निभाएंगे। इस चैंपियनशिप में कई इंटरनेशनल और नेशनल पदक विजेता खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं।
बॉक्स
हरियाणा बॉक्सिंग संघ के सचिव रविंद्र पान्नू ने बताया कि हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी 5 से 11 जुलाई को तमिलनाडू चेन्नई में होने वाली यूथ नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
बॉक्स
रविंद्र पान्नू ने बताया कि हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु की ओर से खिलाड़ियों के रहने के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। उनकी सोचा है कि प्रदेश से बेहतरीन खिलाड़ी सामने आएं और देश का नाम रोयान करें।
वर्जन
हरियाणा बॉक्सिंग संघ की ओर से यूथ मैन एंड वूमैन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 22 से 25 जून तक किया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है। मुकाबलों पारदर्शी तरीके से होंगे। निष्पक्ष तरीके से टीम का सेलेक्शन किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि सबसे बेहतर टीम हरियाणा की हो और देश का नाम रोशन करे।