केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर आइकॉनिक साइट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने हजारों योग साधकों के साथ किया योग
केंद्रीय मंत्री ने योग-योग को घर-घर तक पहुंचाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश की 75 आइकॉनिक साइट में शामिल किया कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर को
मैसूरु कर्नाटक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन की भी सुना
8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्रह्मसरोवर की फिजाओं की केंद्रीय मंत्री ने जमकर की प्रशंसा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पूरे विश्व की मानवता को ज्ञान, कर्म और भक्ति के सूत्र में पिरोने का योग एकमात्र साधन है। इस योग के मार्ग पर चलकर प्रत्येक मानव की खुशहाली, मन की शांति, देश की तरक्की के मार्ग खुलने के साथ-साथ पूरे विश्व में एक नई उर्जा का संचार भी पैदा होता है। इस योग की महत्ता को अब पूरा विश्व जान चुका है, इसलिए दुनिया के 177 देश योग साधना के साथ लीन हो चुके है। इस योग की अलख यूनाइटेड नेशन में जलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। सरकार के इन प्रयासों से ही आज योग हर घर तक पहुंच चुका है और करोड़ों लोग योग साधना के साथ जुड़ चुके है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित जिला प्रशासन, आयुष विभाग, हरियाणा योग आयोग व सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आइकॉनिक साइट ब्रह्मसरोवर पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त मुकुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर के विधिवत रुप से 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया। इसके उपरांत 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश की आइकॉनिक साइट मैसूरु कर्नाटक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग के चारों तरफ बैठे 5 हजार से भी ज्यादा योग साधकों ने सुना। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के घर-घर तक योग पहुंचे, के सपने को साकार करने में योगदान देने वाली 21 से ज्यादा संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आइकॉनिक साइट पर पतंजलि योग समिति की तरफ से पाला राम, डा. निरुपमा भट्टी, भारतीय योग संस्थान की तरफ से मान सिंह ने हजारों योग साधकों को एक साथ प्रोटोकॉल योगा के सूत्र में बांधने का काम किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी करीब 45 मिनट तक प्रोटोकॉल योगा का अभ्यास किया।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर की आइकॉनिक साइट की फिजाओं को देखकर गदगद होते हुए केंद्र और हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आइकॉनिक साइट पर योगा करके अपने आप में एक नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला है। इस पावन धरा से मिली उर्जा से यह सहजता से ही एहसास किया जा सकता है कि निश्चित ही हजारों वर्ष पूर्व इसी धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की धरा पर भगवान श्री कृष्ण ने गीता के जो उपदेश दिए थे, वह आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है और पूरे विश्व को शांति का मार्ग दिखाने के साथ-साथ नई उर्जा का संचार करने का काम कर रहे है। उनका सौभाग्य है कि योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कारण कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर आने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद विश्व में योग का प्रभाव बहुत ज्यादा बढ़ा है। इस महामारी के दौरान जहां सरकार की तरफ से गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को अतिरिक्त रुप 25 महीनों तक जो आज भी जारी है, 5 किलो अनाज निशुल्क देने का काम किया। इस महामारी के दौरान सरकार ने जहां लोगों के भोजन, स्वास्थ्य की चिंता की वहीं करोड़ों लोगों को योग के साथ जोड़ने का अनोखा काम किया।
उन्होंने कहा कि आज बचपन से ही युवा पीढ़ी को शिक्षा और योग के संस्कार से परिचित करवाने की जररुत है। जब देश की युवा पीढ़ी में योग की सोच पैदा होगी तो निश्चित ही यह पीढ़ी स्वस्थ और संस्कारवान होगी और जिस देश में युवा पीढ़ी शिक्षित और संस्कारवान होगी वह देश निश्चित ही प्रगति की राह पर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पिछले 50 से भी ज्यादा सालों से नियमित रुप से योगा करते है और देश व समाज के लिए 24 घंटे कार्य करते है। इस ऊर्जा का सारा श्रेय प्रधानमंत्री ने योग को ही दिया है। उन्होंने कहा कि योग पूरी मानवता के लिए कल्याणकारी है। इसका उदाहरण कोरोना काल में पूरी दुनिया देख चुकी है। इसलिए इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को इंसानियत के लिए योग थीम को समर्पित करने का काम किया गया है। सरकार के प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ देश ही नहीं विश्व के कोने-कोने में रहने वाले लोग योग के साथ जुड़े है और एक ही समय पर एक साथ प्रोटोकॉल योगा का अभ्यास कर रहे है।
सांसद नायब सिंह सैनी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को देश की 75 आईकॉनिक साइट के साथ जोडऩे का काम किया और यह सौभाग्य है कि उनके लोकसभा क्षेत्र के ब्रह्मसरोवर को भी इस आईकॉनिक साइट में शामिल किया गया। इससे कुरुक्षेत्र का नाम पूरे विश्व पटल पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से आज योग ने एक जन आंदोलन का स्वरूप ले लिया है। सरकार के साथ-साथ पतंजलि योग समिति, भारतीय योग संस्था, हरियाणा योग आयोग जैसी संस्थाओं के कारण आज प्रत्येक मानव तक योग पहुंच रहा है और इस योग साथना के साथ करोड़ों लोग जुड़ चुके है। विधायक सुभाष सुधा ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उनकी विधानसभा के ब्रह्मसरोवर जैसे ऐतिहासिक स्थल को आईकॉनिक साइट में शामिल करना एक हर्ष का विषय है। इस योग दिवस पर स्वयं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का पहुंचना कुरुक्षेत्र के लिए एक गर्व का विषय है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कुरुक्षेत्र की आइकॉनिक साइट ब्रह्मसरोवर पर पहुंचने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल और यादगार बनाने पर प्रशासनिक अधिकारियों और सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आभार भी व्यक्त किया है। इस कार्यक्रम के अंत में सांसद नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उपायुक्त मुकुल कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला, एडीसी अखिल पिलानी व एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा योग आयोग से रोशन लाल, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव आलोक शेखर, महानिदेशक एसएल मनारिया, डिप्टी महानिदेशक कैलाश जी शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने किया। इस योग कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति की तरफ हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया, जिला नगर आयुक्त ममता शर्मा, डीएसपी सुभाष चंद्र, डीएसपी रमेश गुलिया, डीडीपीओ प्रताप सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सुदेश जाटियान, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री, डीडीए डा. प्रदीप मील, डीएसओ रामनिवास, भाजपा के जिला प्रभारी मेहर चंद गहलोत, हरियाणा घुमंतू जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जयसिंह पाल, भाजपा के युवा नेता राहुल राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, सुरेश सैनी कुक्कू, प्रदीप झांब, देवी दयाल शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बाक्स
22 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जन-जन तक पहुंचाया योग, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित
8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पिछले 1 माह से लगातार योग साधकों को योगा का अभ्यास करवाने और योगा को घर-घर तक पहुंचाने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा व उपायुक्त मुकुल कुमार ने कुरुक्षेत्र की करीब 22 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों में भारतीय योग संस्थान से ओमप्रकाश, दिव्य योग मंदिर अंजू सचदेवा, आर्ट ऑफ लिविंग से ललित माटा, आर्य समाज से मोहन, नेहरु युवा केंद्र से मीशा, आरोग्य भारती से डा. श्याम लाल, विद्या भारती से अशोक, गायत्री परिवार से अखिल विश्वा, जियो गीता परिवार से डा. मनीष कुकरेजा, क्रीड़ा भारती से डीपी चौधरी व अनिल चौधरी, योग भारती से मोनू शर्मा, हरियाणा योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन राजेंद्र भारद्वाज, इंडियन योगा एसोसिएशन से कवंरजीत भारद्वाज, ब्रह्मकुमारी से बीके राधा, हार्टफुलनेस से लवलिना, महिला पतंजलि योग से निरुपमा भट्टी, पतंजलि युवा भारत से कमलेश रवैल, पतंजलि योग समिति से पाला राम, भारत स्वाभिमान पतंजलि से कुलवंत, पतंजलि किसान सेवा समिति से राजेश भट्टी, गुरु ब्रह्मानंद ट्रस्ट से डा. मैत्री आनंद को सम्मानित किया है।