गीता स्थली ज्योतिसर विश्व में पर्यटन स्थली के रुप में हो चुकी है विख्यात:सुधा
संस्थान की तरफ से खर्च किया जाएगा 80 करोड़ रुपए का बजट
मंदिर में स्थापित होगी 72 फुट बेस सहित भीम की प्रतिमा,प्रतिमा में नजर आएंगे महाभारत के दृश्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि गीता स्थली ज्योतिसर विश्व में पर्यटन स्थली के रुप में विख्यात हो चुकी है। इस गीता स्थली की महत्ता और लोकप्रियता तथा धार्मिक दृष्टिï से इस स्थल को देश-दुनिया के लोग पसंद करने लगे है। इसलिए अब निजी संस्थान भी इस स्थल को पर्यटन के रुप में विकसित करने के लिए आगे आ रहे है। इस कड़ी में धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की गीता स्थली ज्योतिसर में उदुपी की संस्था श्रीरमनजन्य प्रतिष्ठïाना की तरफ से एक भव्य और विशाल मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण करने के लिए संस्था की तरफ से गांव ज्योतिसर में 2 एकड़ जमीन खरीद ली गई है। इस जमीन पर भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और तिरुरपति बालाजी के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा वीरवार को ज्योतिसर में उदुपी की संस्था श्रीरमनजन्य प्रतिष्ठïाना की तरफ से आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त मुकुल कुमार ने विश्वाप्रिया तीर्था स्वामी व विश्वा प्रसन्न तीर्था स्वामी और संस्थान के ब्राहमणों के श्लोकोच्चारण के बीच श्री राम, श्री कृष्णा व तिरुपति बालाजी के 3 मंदिरों की आधारशिला रखी। इसके बाद विधायक सुभाष सुधा और उपायुक्त मुकुल कुमार, चेन्नई से विधायक जीके मणी ने संस्थान के प्रोजेक्ट और भूमि का अवलोकन किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि कुरुक्षेत्र विश्व का सबसे दर्शनीय पर्यटन स्थल बने। इसलिए कुरुक्षेत्र के छोटे से समारोह को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का स्वरुप देने का काम किया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कुरुक्षेत्र को स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत श्रीकृष्णा सर्किट में शामिल किया और प्रथम चरण में 97.5 करोड़ रुपए का बजट भी जारी किया। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को सरकार और प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद निश्चित ही पर्यटकों को एक ओर दर्शनीय स्थल देखने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत इस मंदिर परिसर में गौशाला, विद्याशाला, वैदिक शोध केंद्र, यात्री निवास और यज्ञशाला का भी निर्माण होगा। इस प्रोजेक्ट पर संस्था के द्वारा करीब 80 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उदुपी की संस्था द्वारा ज्योतिसर में मंदिर का निर्माण करने के लिए जो निर्णय लिया है, वह एक सराहनीय कदम है। यह संस्था मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुसार कुरुक्षेत्र को पर्यटन की दृष्टिï से ओर मजबूत करने का काम कर रही है। इस संस्था के द्वारा ज्योतिसर में ढांड रोड़ की तरफ जाने वाली सडक़ पर 2 एकड़ जमीन खरीद ली है। इस जमीन पर संस्था की तरफ से श्रीराम, श्रीकृष्णा, तिरुपति बालाजी का मंदिर बनाने के साथ-साथ गौशाला, विद्याशाला, वैदिक शोध केंद्र, यात्री निवास और यज्ञशाला का निर्माण किया जाएगा। इस संस्था को हर संभव सहयोग भी किया जाएगा।
विश्वाप्रिया तीर्था स्वामी व विश्वा प्रसन्न तीर्था स्वामी, संस्था के प्रतिनिधि विपिन व प्रहलाद ने कहा कि जगदगुरु श्रीमानमाधवाचार्य मुल्ला महा समसस्थाना के आशीर्वाद से ज्योतिसर तीर्थ नगरी में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस मंदिर में भीम की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। इस प्रतिमा का बेस 40 फुट होगा और 32 फुट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस प्रतिमा में नीचे से लेकर उपर तक महाभारत के दृश्य नजर आएंगे। इस प्रतिमा की खास बात यह रहेगी 32 फुट की प्रतिमा एक पीस पत्थर को तराश कर बनाई जाएगी। यह पत्थर तमिलनायडू के सालम जगह से मंगवाया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी और काले पत्थर से किया जाएगा। इस मंदिर की चारदिवारी श्रद्घालुओं को श्रीमदभगवद गीता को याद करवाएगी। उन्होंने कहा कि इस मंदिर में श्रीमानमाधवाचार्य मुल्ला महा समसस्थाना का जीवन परिचय भी देखने को मिलेगा। इस कार्यक्रम में केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, ज्योतिसर पूर्व सरपंच राजेश गुर्जर, ज्योतिसर से प्रवीण कुमार, पूर्व चेयरमैन देवी दयाल शर्मा, सुभाष शर्मा बारना, केडीबी सदस्य केसी रंगा आदि मौजूद थे।