विधायक सुभाष सुधा ने करीब 1 करोड़ रुपए के जन स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों का किया शुभारंभ
ट्यूबवेल, पीने के पानी की पाइप लाइन और सीवरेज व्यवस्था पर खर्च होगा बजट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शहर की कॉलोनियों में पीने के पानी और सीवरेज व्यवस्था पर 70 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट खर्च किया जा चुका है। इस शहर की अधिकतर कॉलोनियों में गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज की पाइप लाइन डाली जा चुकी है और हर घर तक नल पहुंचाने की व्यवस्था की जा चुकी है।
विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को देर सायं शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पीने के पानी के ट्यूबवेल, वाटर पाइप लाइन और सीवरेज पाइप लाइन के विकास कार्यो का शुभारंभ करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, कार्यकारी अभियंता दिनेश गाबा, एसडीओ गुरविंद्र, अर्पित ने 22 लाख रुपए की लागत से लगने वाले ट्यूबवेल, 70 लाख रुपए की लागत से डलने वाली वाटर पाइप लाइन और 1 लाख 25 हजार की लागत से सीवरेज पाइप लाइन कार्य का विधिवत रुप से शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जाएगा। अगर किसी भी स्तर पर निर्माण कार्यों में कुछ कमी पाई गई तो संबंधित ठेकेदार और अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की लगभग सभी कॉलोनियों में पीने के पानी की व्यवस्था के उचित प्रबंध किए जा चुके है। इस शहर के हर घर तक नल से जल पहुंचाने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। इस शहर की विभिन्न कॉलोनियों की सीवरेज पाइप लाइन की समस्या का भी धीरे-धीरे निदान किया जा रहा है। इस शहर के सीवरेज पानी की व्यवस्था करने के लिए नरकातारी और खेड़ी मारकंड़ा बस स्टेंड के सामने एसटीपी के दो बड़े प्रोजेक्ट स्थापित किए जा चुके है। लेकिन सीवरेज के पानी की कैपेसिटी के हिसाब से खेड़ी मारकंडा में ही तीसरे एसटीपी को स्थापित करने की परियोजना पर काम किया जा रहा है। इस परियोजना को भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। इस योजना के पूरा होने के बाद शहर में सीवरेज निकासी की समस्या नहीं रहेगी। इस मौके पर प्रधान चंद्रभान, नाथू राम, फुल सिंह, शीशन लाल, जगदीश, बलवंत, सतीश जांगड़ा, ह्रïदय राम, आरडी शर्मा, राजेश, सुरेश, कैप्टन साहब, राजपाल, महिपाल आदि मौजूद थे।