न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। रोहतक के स्कॉलर रोसरी स्कूल के छात्र गर्व कोचर को आज नॉलेज ट्री वर्ल्ड स्कूल गुरुग्राम में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के थियेटर इन एजुकेशन विभाग द्वारा आयोजित की गई चिल्ड्रन थियेटर कार्यशाला में प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। ये प्रमाण पत्र उसे एन एस डी के ही वरिष्ठ स्नातक युवराज शर्मा के कर कमलों द्वारा थियेटर इन एजुकेशन विभाग के निदेशक रिकेन गोंबले की गरिमामई उपस्थिति में दिया गया।
गौरतलब है के हरियाणा में इस कार्यशाला का आयोजन पहली बार ही किया गया है इससे पहले केवल दिल्ली में ही चार पांच स्कूलों में इसका आयोजन किया जाता था हरियाणा के नाटक परिदृश्य को देखते हुए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने इस साल गर्मी की छुट्टियों में 26.05.2022 से 25.05.2022 तक गुड़गांव में इसका आयोजन करने का निर्णय लिया जिसमें केवल 35 छात्रों का चयन ही किया गया। स्कॉलर रोसरी स्कूल के छात्र गर्व कोचर का इस कार्यशाला में चुने जाना स्कूल के लिए गौरव की बात है। स्कूल के डायरेक्टर रवि गुगनानी ने गर्व कौशल को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है और बताया कि गर्व कोचर को वार्षिकोत्सव में भी सम्मानित किया जाएगा।