यूथ मैन एंड वूमैन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन
भिवानी और गुरुग्राम की टीम दूसरे स्थान पर रही
रोहतक की नीरू खत्री और कुरुक्षेत्र का अंशुल बेस्ट प्लेयर
हरियाणा बॉक्सिंग संघ की ओर से करवाई गई थी चैंपियनशिप
न्यूज डेक्स संवाददाता रोहतक। हरियाणा बॉक्सिंग संघ की ओर से करवाई जा रही यूथ मैन एंड वूमैन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लड़कियों के मुकाबलों में दीन बंधु सर छोटूराम एकेडमी रोहतक की टीम चैंपियन रही। इस टीम के 9 खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और 6 पदक जीते। इनमें 3 स्वर्ण, 2 सिल्वर और 1 कांस्य पदक शामिल हैं। इसी टीम की नीरू खत्री को बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला। लड़कियों में ही गुरुदेव बॉक्सिंग एकेडमी भिवानी की टीम चैंपियनशिप में रनर अप रही। टीम के 8 खिलाड़ी खेल रहे थे और कुल 7 पदकों पर कब्जा किया। इस टीम ने 2 स्वर्ण पदक, 1 रजत और 4 कांस्य पद जीते। दूसरी ओर लड़कों के मुकाबलों में सोनीपत की टीम चैंपियन रही। इस टीम ने 2 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य पदक समेत कुल 6 मेडल हासिल किए। दूसरे स्थान पर गुरुग्राम की टीम रही। इस टीम ने 4 पदक जीते। इनमें 2 गोल्ड, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीता। हरियाणा बॉक्सिंग संघ की ओर से करवाई जा रही यूथ मैन एंड वूमैन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले जोरदार रहे। लड़के-लड़कियों की टीम ने मुक्कों का दम दिखाया। शनिवार को अंतिम दिन बॉक्सिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के एग्ज्यूकेटिव डायरेक्टर कर्नल अरुण मलिक मुुख्य अतिथि रहे और हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेशअध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु के साथ लड़कियों के मुकाबले शुरू करवाए।
बॉक्स
डॉ. कुलबीर छिकारा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया
शाम के सत्र में लड़कों के मुकाबले एचपीएससी के पूर्व सदस्य डॉ. कुलबीर छिकारा ने मेजर सत्यपाल के साथ समापन के मौके पर खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के सचिव रविंद्र पन्नू, कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलौत, उपप्रधान रणबीर, प्रशासनिक निदेशक ओमबीर हुड्डा, रोहतक के सचिव संदीप मोर, संघ के पंचकुला यूनिट प्रधान कर्नल अशोक, संघ के उपप्रधान सोमबीर अहलावत, वरिष्ठ कोच डॉ. रविंद्र राणा और एडवोकेट जनरल रामनिवास हुड्डा आदि मौजूद रहे।
बॉक्स
नीरू को बेस्ट प्लेयर का खिताब
दीन बंधु सर छोटूराम एकेडमी रोहतक की खिलाड़ी नीरू खत्री ने बेस्ट प्लेयर का खिताब जीता। अंजलि ने एक स्वर्ण पदक जीता है। नीरू का कहना है कि इस चैंपियनशिप में खेलने का अनुभव शानदार रहा। उनके कोच सुनील हुड्डा ने मार्गदर्शन किया और उन्हीं के नेतृत्व में यह मेडल और खिताब जीता। चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। खाने-पीने से लेकर रहने तक के प्रबंध अच्छे थे।
बॉक्स
लड़कों में अंशुल बने बेस्ट प्लेयर
लड़कों के मुकाबलों में कुरुक्षेत्र की टीम के अंशुल को बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला। अंशुल ने कहा कि चैंपियनशिप में आने से हौसला और बढ़ा है। आयोजकों ने खिलाड़ियों के लिए जो प्रबंध किए थे सभी बेहतरीन थे। वहीं प्रमोशनल बेस्ट प्लेयर की ट्राफी हिसार के अमन को दी गई।
बॉक्स
पूरे प्रदेश से आई 26 टीम
दिल्ली रोड स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में 22 जून को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश की 26 टीम शामिल हुई। साई रोहतक, भिवानी हिसार और राई स्पोर्ट स्कूल की टीम ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। करीब 600 खिलाड़ियों ने अपने मुक्कों का दम दिखाया। खिलाड़ियों के लिए खाने-पीने और रहने का प्रबंध भी यहीं किया गया था।
बॉक्स
इस मौके पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने कहा कि सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर्स और पूरी टीम बधाई की पात्र है। सभी की मेहनत से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शानदार रहा। सभी खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
बॉक्स
चैंपियनशिप के समपान अवसर पर मुख्य अतिथि एचपीएससी के पूर्व सदस्य डॉ. कुलबीर छिकारा ने कहा कि सभी को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई। खिलाड़ी जमकर मेहनत करें और आने वाले समय में नई ऊंचाइयों तक जाएं।
बॉक्स
हरियाणा बॉक्सिंग संघ के सचिव रविंद्र पन्नू ने बताया कि लड़कियों की टीम में रोहतक-ए चैंपियन रही। इस टीम के खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर्स को शुभकामनाएं। अब हरियाणा की टीम तैयार होगी जो चेन्नई में होने वाली नेशनल यूथ चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।
फोटो: 50: चैंपियन रही रोहतक-ए की टीम को ट्राफी देते मुख्य अतिथि कर्नल अरुण मलिक और मेजर सत्यपाल सिंधु व संघ के पदाधिकारी।
लड़कियों में रोहतक और लड़कों में सोनीपत की टीम बनी चैंपियन
18