आनलाईन कार्यक्रमों के लिए कला परिषद ने किया कलाकारों का धन्यवाद, जल्द शुरु होंगे मंचीय कार्यक्रम
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,30 सितंबर। कोरोना महामारी के कारण पिछले सात माह से सांस्कृतिक गतिविधियों पर विराम लगे होने के कारण कला और संस्कृति से सम्बंधित जीवंत प्रस्तुतियां लोगों को तक नहीं पहुंच पा रही थी। कोरोना काल में न केवल आमजनमानस आर्थिक और मानसिक रुप से प्रभावित हुआ है, अपितु सांस्कृतिक कर्यक्रम, सिनेमा आदि मनोरंजन के साधनों पर लगी रोक से भी जीवन में नीरसता आई है।
ऐसे में आनलाईन कार्यक्रमों का प्रचलन शुरु हुआ और कलाकारों ने आनलाईन अपनी प्रतिभा दिखाना प्रारम्भ कर दिया। हरियाणा कला परिषद द्वारा भी आनलाईन कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें अपनी प्रस्तुतियां देकर कला को बढ़ावा देने के लिए सभी कलाकारों ने सराहनीय कार्य किया है। ये शब्द हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने कहे। हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों के तहत हो रही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कलाकारों द्वारा निशुल्क व निस्वार्थ अपनी कला को दिखाया गया, इसके लिए संजय भसीन ने प्रदेश के कलाकारो का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 के समय में आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर भी प्रदेश के कलाकारों ने धैर्य नहीं छोड़ा और हरियाणा कला परिषद के आनलाईन कार्यक्रमों में कलाकारों ने निशुल्क अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संजय भसीन ने बताया कि ऐसे कलाकार बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने कला के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए विकट परिस्थिति में भी कला को जिंदा रखने की सोच रखी। वास्तव में कला को विस्तार देना ही सच्चे कलाकार की पहचान होती है। उन्होंने यह भी कहा कि कलाकार सदैव समाज को आईना दिखाते हुए सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरुक करता है।
ऐसे में प्रदेश के गायक कलाकारों ने रागनियों व गीतों तथा रंगमंच के कलाकारों ने रंगकर्म के माध्यम से लोगों को दिशा दिखाने का कार्य किया है। संजय भसीन ने कलाकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस विकट स्थिति से निजात मिलते ही कला परिषद द्वारा मंचीय कार्यक्रम प्रारम्भ कर दिये जाएगें। इन कार्यक्रमों में आॅनलाईन प्रस्तुतियां देने वाले सभी कलाकारों को मंच देते हुए सहयोग दिया जाएगा।
भसीन ने कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरियाणा कला परिषद के रोहतक मण्डल द्वारा प्रतिमाह डिजिटल मंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बेहतरीन कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अन्य शहरों में भी स्थानीय संस्थाओं व कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक आयोजन किये गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी युवा पीढ़ी का रुझान कला की ओर आकर्षित करने का कार्य प्रदेश के कलाकारों द्वारा किया गया है। इसके लिए हरियाणा कला परिषद प्रदेश के कलाकारों व सांस्कृतिक संस्थाओं की आभारी हैं, जो अपने दायित्व की पूर्ति के लिए निरंतर कला की सेवा कर रहे है।