न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्णा भावनामृत संघ की तरफ से 9 जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव को लेकर प्रभातफेरियों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्णा भावनामृत संघ,इस्कान प्रचार समिति व श्री श्री राधा राधाकान्त मंदिर की तरफ से सैक्टर 13 में प्रभातफेरी निकाली गई। इस प्रभातफेरी का मकान नंबर 624 में नरेश सैनी व उनके परिजनों की तरफ से स्वागत किया गया।
यहां पर स्वामी साक्षी गोपाल ने कहा कि कोरोना काल के बाद संस्थान की तरफ से 9 जुलाई को रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह रथ यात्रा श्री चैतन्य गौडिय़ मठ ब्रह्मसरोवर से सायं 4 बजे शुरु होकर बिरला मंदिर चौक,छठी पातशाही, रेलवे रोड़, गोल बैंक चौक, श्रद्धानंद चौक, आरओबी से होती हुई मोहन नगर चौक से कांग्रेस भवन पर सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि कीर्तन का आयोजन 11 बजे से 12 बजे तक होगा और भगवान श्री जगन्नाथ महाआरती दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। इसके बाद भंडारे का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर शहर में प्रभातफेरियों का भी आयोजन किया जा रहा है।