न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। छोटूराम विचार मंच ने आल इंडिया बैकवर्ड एंड माइन्योरिटी कम्युनिटीज एंप्लाइज फैडरेशन (बामसेफ) एवं भारत मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष वामन मेश्राम के ब्राह्मण समुदाय के बारे में दिए गए बयान का विरोध किया है। मंच के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अमित काजल ने कहा कि इस तरह के बयान से सामाजिक भाईचारा बिगड़ता है। मेश्राम को इस तरह किसी भी जाति के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वामन मेश्राम के रोहतक में जिस कार्यक्रम का जिक्र किया गया था, उसका छोटूराम विचार मंच से कोई संबंध नहीं है। दीनबंधु चौ छोटूराम विचार मंच के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शमशेर सिंह मलिक का अलग संगठन है। काजल ने कहा कि उनका मंच हमेशा ही सामाजिक भाईचारे को बढावा देता रहा है।