न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में श्री माता भीमेश्वरी देवी मंदिर (आश्रम), बेरी, झज्जर का नियंत्रण सरकार ने अपने हाथ में लेने को मंजूरी दे दी। श्री माता भीमेश्वरी देवी मंदिर (आश्रम), बेरी पूजा स्थल और इससे संबंधित भूमियों और भवनों सहित उसके विन्यासों के बेहतर प्रबंधन और प्रशासन के लिए ‘हरियाणा श्री माता भीमेश्वरी देवी मंदिर बेरी अधिनियम 2022’ को मंजूरी प्रदान की गई। वर्तमान में श्री माता भीमेश्वरी देवी (आश्रम) बेरी का प्रबंधन एक महंत परिवार के हाथों में है। मूलभूत सुविधाओं की कमियों के कारण श्रद्वालुओं को हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए इस अधिनियम को कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया गया है।