न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। विधायक रामकरण काला ने प्रात: बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। विधायक रामकरण ने बताया कि उन्हें कुछ समय से शिकायतें आ रही थी कि बसें निर्धारित स्थान पर नहीं रूकती। जिस कारण यात्रियों को विशेषकर प्रात: पढऩे जाने वाले विद्यार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसी कारण आज वह स्वयं मौके पर आए तथा उन्होंने बस स्टैंड पर ड्राईवरों द्वारा निर्धारित स्थान पर बसें ना रोकने बारे नोटिस लिया। विधायक ने कहा कि वह इस विषय को पहले भी रोड़वेज के जी.एम. के संज्ञान में ला चुके है तथा अब पुन: जी.एम. को निर्देश देगें कि बसें निर्धारित स्थान पर ही रोकी जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित स्थान पर बसें न रूकने के कारण यात्रियों को बस के पीछे भागना पड़ता है। जिस कारण दुर्घटना होने की संभावना रहती है। विधायक ने कहा कि वह जी.एम. को स्थाई तौर पर प्रात: 2 बसें शाहाबाद से अंबाला के लिए शुरू करने के लिए कहेगें। ताकि सुबह के समय विद्यार्थियों को अपने गंतव्य जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान गुलशन कवातरा, राजेश उप्पल, हैप्पी आनंद, राजू आनंद आदि उपस्थित थे।