कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के 11 प्रतिभागियों को अवसर प्राप्त हुआ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत हरियाणा के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों का कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसके तहत हरियाणा के विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को हरियाणा के पार्टनर स्टेट तेलंगाना में वहां की संस्कृति को जानने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का राज्य नोडल ऑफिसर सतवीर कौशिक को बनाया गया था।
इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के 11 प्रतिभागियों को अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें टीचर स्वाति पुनिया पीजीटी कॉमर्स राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुर्तजा पुर, गुंजन शर्मा म्यूजिक टीचर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर, दिशा ग्रोवर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्योतिसर, विद्यार्थियों में जयंत, अजय पांचाल व प्रयागराज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र, यशस्विनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन, साकेत, सिमरन व सिमरनजीत कौर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुर्तजा पुर शामिल रहे।
इन अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ। तेलंगाना राज्य में जाकर इन विद्यार्थियों ने तेलंगाना की संस्कृति को जाना और अपनी संस्कृति से रूबरू करवाया। इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों एवं अध्यापकों में बड़ी खुशी का माहौल देखा गया। हरियाणा से कुल बेहतर प्रतिभागियों का दल सतवीर कौशिक के नेतृत्व में गया था। इस कार्यक्रम की राज्य कोऑर्डिनेटर सोनाली ने सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के लिए सुचारू व्यवस्था की थी। जिसमें बच्चों को एसी ट्रेन में सफर करवाया गया। सतबीर कौशिक ने बताया इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों के बौद्धिक और मानसिक विकास में वृद्धि होती है और देश को जानने का अवसर प्राप्त होता है कि हमारे देश में अनेकता में एकता का जो नारा है। वह क्यों कहा गया है। विभिन्न भाषाओं तथा खानपान के अलग-अलग होते हुए भी हमारा देश एक है। इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षा विभाग के द्वारा करवाए जाते रहते हैं। जोकि बहुत ही सराहनीय कदम है।