न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 30 सितंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 4 अधिकारी व कर्मचारी बुधवार को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना व कुलसचिव डॉ. भगवान सिंह चौधरी ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों से औपचारिक बातचीत की एवं विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनसे सुझाव लिए व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
सेवानिवृत्त होने वालों में अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. कुलदीप सिंह, कैमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ. एचके शर्मा, विधि संस्थान के असिस्टैंट प्रोफेसर डॉ. आरएस पूनिया व उत्तरा भवन की वार्डन सविता जायसवाल शामिल हैं। इस मौके पर कुटा प्रधान डॉ. संजीव शर्मा, लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय, डॉ सतीश, उप-कुलसचिव डॉ. पंकज गुप्ता व उप-कुलसचिव कुलभूषण गुलाटी मौजूद थे।
डॉ. एमएम सिंह को सौंपा यूनिवर्सिटी सीनियर सैकेंडरी मॉडल स्कूल के प्रिंसीपल का कार्यभार
कुरुक्षेत्र, 30 सितम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना के निर्देशानुसार यूनिवर्सिटी सीनियर सैकेंडरी मॉडल स्कूल के कैमिस्ट्री विभाग के लैक्चरर डॉ. एमएम सिंह को यूनिवर्सिटी सीनियर सैकेंडरी मॉडल स्कूल के प्रिंसीपल का कार्यभार सौंपा गया है। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने दी।