न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात मेंअहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती में शामिल होकर महाप्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद लिया।भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना करने के बाद अमित शाह ने कहा कि रथ यात्रा के शुभ अवसर पर यहाँ आकर महाप्रभु की आराधना करना मेरे लिए हमेशा एक विशिष्ट आध्यात्मिक अनुभूति का क्षण होता है।महाप्रभु सभी पर अपनी कृपा बनायें रखें।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने गांधीनगर में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। अमित शाह ने श्री स्वामीनारायण विश्वविद्यालय की प्रशासनिक बिल्डिंग का उद्घाटन व 750 बेड वाले PSMअस्पताल का शिलान्यास किया। गृह एवं सहकारिता मंत्री ने वरदायिनी माता मंदिर ट्रस्ट के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास,वासन ग्राम सरोवर के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों का शिलान्यास और जिला अस्पताल में ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’का उद्घाटन भी किया।
श्री स्वामीनारायण संप्रदाय के 750 बेड वाले PSM अस्पताल का शिलान्यास करते हुए गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि रथयात्रा के पवित्र दिन आज लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक बहुत ही लाभकारी शुभकार्य का भूमिपूजन हुआ है। भगवान स्वामीनारायण ने गुजरात के अनेक गाँवों में विचरण कर शिक्षा, व्यसन मुक्ति,आध्यात्मिक जागरण और संस्कारों के सिंचन जैसे समाज सुधार के अनेक कार्य किए। भगवान स्वामीनारायण ने सेवा की जो परंपरा शुरू की थी वह आज न केवल गुजरात बल्कि समग्र देश और दुनिया में संस्कारों के सिंचन का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वामीनारायण संप्रदाय संस्कार, शिक्षण, स्वास्थ्य और व्यसन मुक्ति के क्षेत्रों में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर कहा है।स्वामीनारायण संप्रदाय ने राज्य के दूरदराज़ के इलाक़ों में गुरुकुल बनाए और जिनके पास रहने को घर और दो वक़्त का खाना न हो ऐसे आदिवासी बालकों को शिक्षित कर और उन्हें जीवनभर व्यसनों से मुक्त रखकर एक आदर्श नागरिक बनाने का काम किया। स्वामीनारायण संप्रदाय ने बच्चों, युवाओं और महिलाओं समेत पूरी पीढ़ी को संस्कार देकर सद विचार के रास्ते पर ले जाने और समाज की सृजन शक्ति का संग्रह करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफ़ान,बाढ़ और सूखे जैसी किसी भी आपदा के समय कलेक्टर ऑफिस सहायता के लिए सबसे पहलेस्वामीनारायण संप्रदाय से मदद का अनुरोध करता है। स्वामी नारायण संप्रदाय ने पूरी दुनिया में स्वयंसेवक संस्थाओं की सुगंध फैलाने का काम किया है।