न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। सर्व कर्मचारी संघ जिला कमेटी की कार्यकारिणी मीटिंग कर्मचारी भवन सुखपुरा चौक में संपन्न की गई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान कर्मवीर सिवाच द्वारा की गई एवं संचालन जिला सचिव जयकुॅवार दहिया द्वारा किया गया। मीटिंग में मुख्य वक्ता के तौर पर राज्य महासचिव सतीश सेठी ने भागीदारी की इसमें निर्णय लिया गया कि कमेटी द्वारा पांच अलग-अलग चरणों में सभी 5 ब्लॉक में आने वाली 14 तारीख से 25 तारीख तक विधिवत रूप से 5 चरणों में नई कमेटियों का गठन करवाने के लिए चुनाव करवाए जाएंगे। तमाम ब्लॉकों के प्रधान, सचिव ,कोषाध्यक्ष से राय लेकर नई कमेटियों का गठन किया जाएगा ।उससे पहले मीटिंग करते हुए सभी विभागीय यूनियनों से सलाह मशविरा कर सर्व कर्मचारी संघ जिला कमेटी ने तारीख तय करते हुए 11 जूलाई 2022 को कलानौर ब्लॉक,14 जूलाई 2022 को महम ब्लॉक, 20 जूलाई 2022 को सापला ब्लॉक, 22 जूलाई 2022 को लाखन माजरा ब्लॉक एवं अंत में 25 जूलाई 2022 को रोहतक ब्लॉक का चुनाव करवाना सुनिश्चित किया गया। यह चुनाव सर्व कर्मचारी संघ जिला कमेटी की देखरेख में सुनिश्चित करेंगे। वहीं मीटिंग करते हुए व्यक्तिगत कर्मचारियों के संपर्क भी किए जाएंगे।
राज्य महासचिव सतीश सेठी द्वारा बताया गया कि इसके तुरंत बाद मांग मुद्दों को लेकर सरकार द्वारा चलाई गई अग्नीपथ भर्ती परीक्षा ,पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, कौशल विकास रोजगार निगम बंद करना, स्वास्थ्य के कर्मचारियों सहित सभी विभागों में ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा, बिजली निजीकरण पर रोक लगाना ,रोडवेज में बसों का बेड़ा बढ़ाना ,जनता की सुविधा अनुसार सरकारी स्कूलों का निजीकरण पर रोक लगाना ,लाखों पड़े खाली पदों पर पक्की भर्ती करना आदि मांग मुद्दों को लेकर जनता के बीच सरकार की पोल खोलने का काम किया जाएगा । इसके पश्चात सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्यव्यापी कन्वेंशन करके हरियाणा सरकार के खिलाफ बड़े से बड़े आंदोलन की घोषणा करेगा। मीटिंग में मुख्य रूप से सतीश सेठी, कर्मवीर सिवाच, जयकुॅवार दहिया, शिव कुमार, प्रेम घिलौंडिया, जोगिंदर दलाल, कमल कांत सहरावत, हिम्मत राणा, रामवीर सिंह , मंजीत पांचाल,जगबीर सिंह, संजय सैनी, सुनील कुमार ,राय सिंह नैहरा आदि मौजूद रहे।