पिपली में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने की जेजेपी पार्टी ज्वाइन
योगेश शर्मा ने सुनी लोगों की समस्याएं,सरकार के सामने रखकर करवाया जाएगा समाधान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। पिपली में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने पूर्व प्रत्याशी थानेसर जेजेपी एवं सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन योगेश शर्मा का पिपली वासियों ने जोरदार स्वागत किया और पार्टी का चुनाव चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने योगेश शर्मा की अगुवाई में जेजेपी पार्टी को ज्वाइन किया। लोगों ने पीपली को नगर परिषद में शामिल होने पर सरकार का धन्यवाद भी किया। योगेश शर्मा ने पिपली की विभिन्न गलियों का दौरा भी किया और लोगों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने रखा जाएगा और इन समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा।पूर्व प्रत्याशी थानेसर जेजेपी एवं सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन योगेश शर्मा ने कहा कि आज पिपली के लोगों ने जननायक जनता पार्टी को ज्वाइन किया। मैं उनको पार्टी में स्वागत करता हूं और उनको विश्वास दिलाता हूं कि जो भी उनकी समस्याएं होगी उनको सरकार के सामने रखकर समाधान करवाया जाएगा। पिपली के लोगों ने सफाई को लेकर और पानी की निकासी को लेकर समस्याएं बताई इन समस्याओं को हम सरकार तक पहुंचा कर इनका समाधान करवा कर लाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मानसून का सीजन आने वाला है और शहर में पानी की निकासी के लिए नगर परिषद की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं है थोड़ी सी बरसात होने पर सड़कों और गलियों में पानी इकट्ठा हो जाता है और यह पानी लोगों के घरों में भी जा घुसता है जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को सरकार के सामने रखकर जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा।
7 साल से थानेसर विधानसभा और 20 साल से नगर परिषद पर कब्जा करके बैठा सुधा परिवार के कारण थानेसर का है यहां हालत : योगेश शर्मा
योगेश शर्मा ने कहा कि 7 से थानेसर विधानसभा और 20 साल से नगर परिषद पर कब्जा करके बैठा सुधा परिवार के कारण थानेसर का है यहाँ हालत। थानेसर विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से विकास कार्यों के लिए बजट दिया जा रहा है इन कार्यों को पूरा करवाने की बजाय इन कार्यों को रोका जाता है और इन कार्यों में से भ्रष्टाचार की बू आती है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद के अंदर आई दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आते हैं। लाइसेंस रद्द ठेकेदारों को सड़कों का टेंडर दिया जाता है। एडवर्टाइज के नाम पर भी करोड़ों रुपए को भी जोगन किया जाता है। नगर परिषद थानेसर की 80% परसेंट सड़कों का कार्य अधूरा पड़ा है। और जो सड़कें ठीक है उन सड़कों को बार-बार उखाड़ कर बनाया जाता है। शहर में सफाई व्यवस्था पानी की निकासी व्यवस्था बिल्कुल फेल है लोगों को आए दिन भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं का एक प्रपोजल बनाकर जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भेजा जाएगा। इस अवसर पर जेजेपी माहासचिव थानेसर संजीव कुमार,विनोद ज्योतिसर,वीरेंद्र कुमार,गुलशन,बलकार सिंह, रामसरुप,सतपाल, इश्वर,अवतार सिंह,मलकीत सिंह,कृष्ण, दर्शनी,बिना देवी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।