न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। कला और सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा रोहतक के वरिष्ठ रंगकर्मी विश्व दीपक त्रिखा के निर्देशन में पथ सोसाइटी रोहतक के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय नाट्य कार्यशाला के चौथे दिन आज स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के फाइनल ईयर के छात्र अजहर ने प्रतिभागियों के साथ डिक्शन और वॉयस मॉड्यूलेशन पर काम किया। इस से पहले तीन दिन कोऑर्डिनेटर सुजाता ने बच्चों में विश्वास, आपस में समन्वय, स्तिथि परक नाट्य मॉड्यूलेशन पर काम किया। बच्चों के अंदर विश्वास जगाने के लिए ऐसी एक्सरसाइज करवाई जिसमे दूसरे व्यक्ति पर अंध विश्वास कर के खुद को हर स्तिथि के के लिए तयार करना इत्यादि प्रमुख रहे। आज अजहर ने वाइस मीटर पर बच्चों को सिखाया की सात सुरों के साथ मिल कर किस तरह आवाज को बुलंद किया जा सकता है। डिक्शन में बच्चों को स्वर और व्यंजन की बारीकियां सिखाई गई।साफ बोलना कितना जरूरी है नाटक में इसके लिए उच्चारण परक अभ्यास कार्य करवाया गया j