पर्यावरण के संरक्षण एवं सामाजिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए कुरुक्षेत्र के डा. केवल कृष्ण हुए सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।पर्यावरण के संरक्षण एवं सामाजिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले कुरुक्षेत्र के गांव सिरसमा निवासी संस्कृत के अध्यापक व एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डा. केवल कृष्ण को राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने डीजी एनसीसी प्रशंसा पत्र एवं बैज लगाकर सम्मानित किया। महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत घरौंडा में बन रही एनसीसी अकैडमी के दौरे पर थे। इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल राजीव छिब्बर सेना मेडल, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए एस बराड़ विशिष्ट सेवा मेडल एवं 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश आर्य विशेष रूप से मौजूद रहे। डा. केवल कृष्ण को मिले सम्मान के लिए प्रेरणा के संस्थापक अध्यक्ष जय भगवान सिंगला, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व निदेशक डा. विजय दत्त शर्मा, वसुधैव कुटुंबकम संस्कृति सेवा आयाम के अध्यक्ष डा. गणेश दत्त, आरडब्लूए सेक्टर 30 के प्रधान पं. सुरेश कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डा. केवल कृष्ण ने इस सम्मान एवं उपलब्धि के लिए महानिदेशक का धन्यवाद किया और कहा कि यदि हम अपने निष्ठा और समर्पण भाव से अपने कार्य को करते रहें तो आपके जीवन में उपलब्धियां जुड़ती रहती हैं।