शुगर मिल में आयोजित रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त एकत्रित
न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहबाद। स्थानीय सहकारी चीनी मिल के किसान विश्राम गृह में आयोजित रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने रक्त दाताओं से रक्त एकत्रित किया। मिल के चेयरमैन एवं डीसी मुकुल कुमार ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया और उन्हें प्रशंसा पत्र वितरित किए। शिविर में मिल के विभागाध्यक्ष, कर्मचारियों , शुगर सेलिंग एजेंट्स, मिल के ठेकेदारों, श्रमिकों एवं किसानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में पहुंचे 140 व्यक्तियों की जांच की गई जिसमें से 85 योग्य व्यक्तियों को रक्तदान के लिए चयनित किया गया। मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने स्वयं रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करके अनमोल जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता क्योंकि रक्त को लेबोरेटरी में नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि रक्त की जगह नालियों में नहीं नाड़ियों में हैं। इसलिए खून खराबा ना करके रक्तदान करना चाहिए । सीए सुमित निरंकारी ने जहां स्वयं रक्तदान किया वहीं शिविर में सम्मिलित सभी रक्त दाताओं को प्रोत्साहन हेतु गिफ्ट भी प्रदान किए। शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ के डॉ अपलक गर्ग, डॉ संदीप , सुरेंद्र खोखर, सुभाष सैनी, अनूप, मनीष, नवीन, जसविंदर, भूपिंदर और जसबीर सिंह की टीम ने सेवाएं दी। इस अवसर पर मिलकर सीएओ दीपक खटोड़, चीफ केमिस्ट सुशील कुमार, सेल्स मैनेजर राजीव धीमान, डिप्टी चीफ इंजीनियर कोजेन सतबीर सिंह, केन मैनेजर अजैब सिंह , नोडल अधिकारी मोहित गर्ग और स्थापना अधिकारी यशबर दलाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।