रोहतक में स्टेट यूनिवर्सिटी के निर्देशन विभाग में कार्यरत है आशीष नेहरा
इसी यूनिवर्सिटी से निर्देशन की पढाई भी की
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। रोहतक के निंदाना गांव का छोरा आशीष नेहरा ’पिंजरे की तितलियां’ फिल्म लेकर आए हैं। इस फिल्म के जरिए उन्होंने जादू पैदा किया है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में मुंबई में लांच किया गया गया। जाने माने अभिनेता यशपाल शर्मा ने फिल्म की पूरी टीम की प्रशंसा की। यह फिल्म 3 महिला पात्रों की कहानी दर्शाती है, जो शोषण का सामना करती हैं और फिर कठिन परिस्थितियों से पार पाती हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में रोनित अग्रवाल, रुचिता देओल, गीता सरोहा,सौम्या, दिग्विजय ओहल्यान, युवान्ग और मोहन कांत हैं। फिल्म का निर्माण राकेश नेहरा, सुनील सरोहा, अभिषेक श्रीवास्तव ने किया है। जबकि आशीष नेहरा लेखक व निर्देशक की भूमिका में हैं।
रोहतक के निंदाना गांव के जन्मे आशीष नेहरा फिलहाल स्टेट यूनिवर्सिटी को परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स में कार्यरत हैं और उन्होंने निर्देशन की पढाई भी यहीं से की है। आशीष ने बताया कि यह फिल्म जीवन की कठोर वास्तविकताओं को दर्शाती है। विशेष तौर पर महिला समुदाय की हिम्मत को। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसे सिर्फ 20 दिनों में ही शूट किया गया है और वह भी एक घर मेें। उन्होंने बताया कि पिंजरे की तितलियां एक ऐसी फिल्म है जो एक क्लास फिल्म साबित होगी, जिसमें सिर्फ महान रचनात्मक दृष्टि की जरूरत होती है। फिल्म में क्रेटिव प्रोडयूसर तरण बल है। कैमरा आनंद उत्सव और एडिट किया है मेघना श्रीवास्तव ने, साउंड दिलीप अहिरवार और अनूप मुखर्जी का है।