न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. सतीश वत्स ने बताया कि श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने बीएएमएस और बीएचएमएस सत्र 2022 प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। परीक्षाएं 2 अगस्त से प्रारंभ होकर 22 अगस्त तक चलेंगी। वार्षिक परीक्षाओं के साथ ही री-अपीयर की परीक्षाएं भी होंगी। इसके साथ ही डॉक्टर ऑफ मेडिसिन इन आयुर्वेदा प्रारंभिक वर्ष, डी-फार्मा आयुर्वेदा प्रथम और द्वितीय वर्ष की री-अपीयर और पंचकर्म सहायक की वार्षिक व अनूपुरक परीक्षाएं 3 अगस्त से होंगी। डेटशीट आयुष विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जहां से विद्यार्थी डेट शीट को डाउनलोड कर सकते है।
उन्होंने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय द्वारा सभी परीक्षाएं निर्धारित समय अवधि पर कराई जा रही हैं। बीएएमएस और बीएचएमएस प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं के साथ ही री- अपीयर की परीक्षाएं भी होनी हैं। परीक्षाएं 2 अगस्त से शुरू होगी और 22 अगस्त तक चलेंगी। जो दोपहर के सत्र में 1 बजे से 4 बजे तक होंगी। इसके अलावा एमडी आयुर्वेद प्रारंभिक वर्ष, डी-फार्मा आयुर्वेदा प्रथम और द्वितीय वर्ष की री-अपीयर और पंचकर्म सहायक की वार्षिक व अनुपूरक परीक्षाएं 3 अगस्त से होंगी और 13 अगस्त को खत्म होंगी। ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में पारदर्शी रूप से संचालित होंगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई गई है।