कहा, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाही
श्रीराम लैब में होगी पाइप लाइन संबंधी जांच
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न मामलों एसआईटी गठित कर जांच करवाने के निर्देश दिये। इस बैठक में 22 शिकायतें रखी गई थी, जिनमें से ज्यादातर शिकायतों का निपटारा करते हुए अन्य शेष शिकायतें की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए।
गृह मंत्री अनिल विज ने स्थानीय तिलक नगर निवासी दलबीर पुत्र शिवलाल की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है तथा एसआईटी द्वारा संबंधित दोनो एफआईआर की जांच की जायेगी। जांच रिपोर्ट के अनुसार आगामी सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने गिरावड़ निवासी कप्तान पुत्र हुकुमचंद की हत्यारोपियों गिरफतारी व जान से मारने की धमकी देने वालों के विरुद्घ सख्त कार्रवाई करने से संबंधित शिकायत के संदर्भ में अधिकारियों को एसआईटी गठित कर जांच करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी तथा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने खरक जाटान ग्राम निवासियों की पेयजल पाइप लाइन के कार्य में घटिया पाइप लगाने की शिकायत के संदर्भ में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इन पाइपों की श्रीराम लैब से जांच करवाये।
न्यूनतम समर्थन मूल्य बारे एडीसी करेंगे जांच
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मोखरा निवासी संदीप कुमार की बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य से संबंधित शिकायत के संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसान अब समझदार हो गया है तथा सभी बारिकीयों को जानता है। उन्होंने शास्त्री नगर निवासी शशी कुमार की कॉलोनी में पेयजल पाइप लाइन डालने में अनियमितताओं से संबंधित शिकायत के बारे में कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा दोषी 4 एसडीओ, 4 जेई व एक ठेकेदार के विरुद्घ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद आगामी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने ककराना गांव निवासी अशोक कुमार की एक सौ वर्ग गज के प्लॉट के इंतकाल से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए तीन मनोनित सदस्यों को कलानौर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा शिकायतकर्ता के साथ मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा।
मुआवजा बारे तैयार की जाएगी रिपोर्ट
अनिल विज ने मायना ग्राम पंचायत की सरपंच मोनिका व अन्य की ओलावृष्टिï से खराब हुई फसल का बीमा कम्पनी द्वारा कम मुआवजा देने के संबंधित शिकायत के संदर्भ में कहा कि वे इस बारे में सरकार से विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने उपायुक्त को पूरे जिला की रिपोर्ट तैयार करवाने को कहा। उन्होंने स्थानीय श्रीराम नगर कॉलोनी के निवासियों की गलियां पक्की करने से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि इन गलियों को जिला योजना में शामिल किया गया है तथा शीघ्र ही पक्का करवा दिया जायेगा। उन्होंने स्थानीय राम नगर निवासी संदीप कुमार की काएनोस अस्पताल द्वारा ईलाज के लिए ज्यादा धनराशि वसूलने से संंबंधित शिकायत के संदर्भ में सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि वे इस बारे में केस तैयार कर मुख्यालय को भिजवाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित अस्पताल के विरुद्घ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने स्थानीय डीएलएफ कॉलोनी निवासी साहिल सोनी की जनस्वास्थ्य विभाग के विरुद्घ भुगतान से संबंधित शिकायत के संदर्भ में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी ठेकेदारों को समान अनुपात में भुगतान किया जाये।
गृह मंत्री अनिल विज ने स्थानीय सैक्टर 26 एवं 28 ओमेक्स निवासीगण की शिकायत के संदर्भ में अधिकारियों को कहा कि वे ओमेक्स संबंधी मामले में जल्द डीपीआर तैयार करें ताकि आगामी कार्य सम्पन्न की जा सके। उन्होंने एडवोकेट राजसिंह अहलावत की बहलबा गांव में नाली पर अवैध कब्जे से संबंधित शिकायत का निपटारा करने के निर्देश दिये। उन्होंने सुंडाना निवासी प्रदीप, स्थानीय आजादगढ़ निवासी सरोज देवी, भगवतीपुर गांव निवासीगण, गांव अजायब निवासी जयदेई पत्नी फूल सिंह, सीसर खास निवासी पालेराम, बोहर निवासी सतवंती, बालंद निवासी शिव कुमार व अन्य, बहुअकबरपुर निवासी वीरेंद्र व अन्य की शिकायतों के संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कम मुआवजा बारे जारी किए निर्देश
अनिल विज ने भाली आनंदनपुर निवासी वजीर सिंह की फसल बीमा कम्पनी के विरुद्घ कम मुआवजा देने से संंबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। कृषि उपनिदेशक डॉ. महाबीर सिंह ने बताया कि फसल बीमा कम्पनी के विरुद्घ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। गांव मकडौली कलां निवासी बीना पत्नी रणधीर की गांव के जोहड़ पर अवैध कब्जे से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने बताया कि पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 52 व्यक्तियों के विरुद्घ मुकद्ïदमा दर्ज किया गया है। बाद में गृह मंत्री अनिल विज पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के घर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिले।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर स्थानीय लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब, परिवहन महाप्रबंधक दलबीर फौगाट, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, महेश कुमार, सुरेंद्र बैनीवाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी श्वेता सुहाग, नगराधीश मोहित महराना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरबीर सिंह एवं गौरव गुप्ता, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ. संदीप गोयत, भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, रमेश भाटिया, सरिता नारायण खुंडिया, प्रकाश आहुजा, हिमांशू ग्रोवर, धर्मबीर शर्मा, सतीश आहुजा, राजबीर आर्य, प्रतिभा सुमन, राजेश भालोट, ज्योत्सना रोहिल्ला, कंवल सिंह सैनी, सुनील कत्याल, मनीष शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत चहल, सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला, सुरजमल किलोई, अशोक खुराना, राजबाला चहल, राजरानी शर्मा, जय किशन शर्मा, राजकुमार सुनारिया, ओम प्रकाश बागडी, नवीन नैन, धीरज चावला, ईश्वर सिंघल, दीपू नागपाल, अशोक सहगल, कपिल नागपाल, अशोक सहगल, सुरेंद्र माडू एडवोकेट, गुलशन परूथी, सन्नी शर्मा, विपिन गोयल, गुलशन दुआ, पदम ढुल, अनिल स्वामी, मीना अटकाण, कृष्ण सहरावत, जय भगवान ठेकेदार, नवीन ढुल, कुलविंदर सिक्का, मनोनित सदस्यगण, संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी एवं शिकायतकर्ता मौजूद रहे।