न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र और कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव जैसे भव्य कार्यक्रमों के साथ-साथ श्रीमद्भागवत गीता के संदेश को देश दुनिया में प्रचारित करने में हिंदी फिल्म 48 कोस मील का पत्थर साबित होगी। यह फिल्म सही मायनों में देखने लायक है। उपायुक्त मुकुल कुमार शुक्रवार को कुरुक्षेत्र के डिवाइन सिनेप्लेक्स में हिंदी फिल्म 48 कोस की स्क्रीनिंग और स्पेशल शो को देखने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार ने फिल्म 48 कोस को देखा और फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म के लेखक, निर्माता-निर्देशक राजेंद्र वर्मा यश बाबू और फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर यह फिल्म बनाई गई है, उसमें कामयाब हुई है। यह फिल्म समाज को एक सार्थक संदेश देने का काम करेगी। जिस प्रकार केंद्र और प्रदेश सरकार धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित कर रही है, उन प्रयासों में हिंदी फिल्म 48 कोस भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म में जिस प्रकार से गीता के संदेश, ब्रह्मसरोवर के विहंगम दृश्य, गीता ज्ञान संस्थानम, अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का संदेश और बुराई पर सच्चाई की जीत और अहंकार को त्यागने जैसे विषयों को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया गया है, सही मायनों में यह जीवंत दृश्य और संदेश सही मायनों में 48 कोस शीर्षक की सार्थकता साबित करते है। फिल्म के निर्माता निर्देशक राजिंद्र वर्मा ने कहा कि अपनी फिल्मों के माध्यम से वे समाज को एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ कुरुक्षेत्र की महिमा का भी प्रचार-प्रसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करना चाहते हैं। उन्हें खुशी है कि उनकी यह फिल्म 48 कोस के प्रचार प्रसार और संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने सिनेमा प्रेमियों से अपील की 48 कोस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघर में अवश्य देखें।
मुंबई से पहुंचे फिल्म में अहम किरदार निभा रहे प्रख्यात फिल्म अभिनेता पंकज बेरी का सभी ने स्वागत किया और उन्होंने भी खुद को 48 कोस फिल्म का हिस्सा बनने का सौभाग्य समझते हुए सभी से इस फिल्म को देखने की अपील भी की। कुरुक्षेत्र में यह फिल्म 8 जुलाई से डिवाइन सिनेप्लेक्स में रिलीज हुई है। इस मौके पर नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, युवा भाजपा नेता साहिल सुधा, युवा जजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जसविंदर खैहरा, लाडवा नगर पालिका प्रधान साक्षी खुराना, अमित खुराना, समाजसेवी संदीप गर्ग, अश्वनी जैन, विनोद रावल, अनिता रावल, अश्वनी अरोड़ा, धीरज गुलाटी, प्रदीप झाम्भ, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, हरीश लूथरा व अन्य कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
हरियाणा और कुरुक्षेत्र के भी कई कलाकारों फिल्म 48 कोस में किया अभिनय
गौरतलब है कि शुक्रवार 8 जुलाई को रिलीज हुई हिंदी फिल्म 48 कोस में हिंदी सिनेमा के प्रख्यात कलाकार अनिल धवन, अरुण बख्शी, पंकज बेरी, नलिनी खत्री, जेडी बल्लू, रमन नासा के अलावा कुरुक्षेत्र के पारुल कौशिक, योगिता पॉल, नरेश सागवाल, आशी खेत्रपाल, गर्वित खुराना, आरव वधवा, जय रल्हन, रितिका राय, सुनील राय, जस्सी रल्हन, अनिल वर्मा, नरेश ढांडा, विनोद यादव, युवराज धीमान, डॉ. ऋषिपाल गुप्ता, विवेक कक्कड़, डॉ. निधि कक्कड़, लक्की काठपाल, सोनिया काठपाल, संजीव चौहान, हरि चनालिया आदि ने फिल्म में अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया है।
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज और गीता ज्ञान संस्थानम भी 48 कोस में
फिल्म 48 कोस की शूटिंग का कुछ हिस्सा कुरुक्षेत्र की गीता ज्ञान संस्थान में भी हुआ है। फिल्म में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज और गीता ज्ञान संस्थान तथा संथानम के संग्रहालय में भगवान श्री कृष्ण का विराट स्वरूप के मनोहारी दृश्य भी फिल्म 48 कोस में नजर आ रहे है।