गांव के सरकारी स्कूल का नामकरण भी शहीद रविंद्र के नाम पर होगा – दुष्यंत चौटाला
शहीदों के बलिदान को रखा जाए पीढ़ी दर पीढ़ी याद – उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
झज्जर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता में शहीदों के योगदान और उनके बलिदान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए शहीद मेंटर होने चाहिए ताकि सेना के प्रति युवाओं में जुनून और बढ़े। उन्होंने यह बात शनिवार को गांव साल्हावास में शहीद नायब सूबेदार रविंद्र जाखड़ के स्मारक का उद्घाटन करने के उपरांत क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने शहीद नायब सूबेदार रविंद्र जाखड़ की स्मृति को स्थाई बनाने के लिए गांव में डिजिटल लाइब्रेरी व गांव के राजकीय विद्यालय का नामकरण शहीद के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से युवा पीढ़ी शिक्षित होकर आने वाले समय में सेना में अधिकारी बन सकेगी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहीद नायब सूबेदार रविंद्र जाखड़ का परिवार तीन पीढ़ियों से सेना में है और इस परिवार को नमन करते हुए उन्हें आज गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद रविंद्र की स्मृति में आज हम सब एकत्रित हुए तो यह संकल्प अवश्य लेकर जाएंगे कि वह आने वाली पीढ़ी के लिए मेंटर बने। हरियाणा को सैनिकों की भूमि बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का कोई परिवार ऐसा होगा जिसका कोई सदस्य या संबंधी सेना में न हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने शहीदों व उनके परिजनों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं।
उपमुख्यमंत्री का साल्हावास पहुंचने पर जाखड़ खाप के प्रधान कश्मीरी लाल ने क्षेत्र की ओर से पगड़ी बांध कर स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने शहीद नायब सूबेदार रविंद्र जाखड़ के पिता सूबेदार मीर सिंह व माता शीला देवी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता में आपके योगदान का हम सदैव ऋणी रहेंगे और शहीद रविंद्र का योगदान पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखा जाएगा। कार्यक्रम में सेना की 18 मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया व इसी यूनिट के पाइप बैंड की टीम ने उनके बलिदान को नमन करते हुए प्रस्तुति दी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता बलवान सुहाग, जेजेपी के जिला अध्यक्ष राकेश जाखड़, इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, जेजेपी प्रवक्ता अजय गुलिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।