शाहबाद प्रवास के दौरान किए अनेक प्रोजेक्ट
डॉ.प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीरेंद्र मेहता ने कहा है कि इस वर्ष उनका क्लब लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि फेक कॉल्स और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। जिसके लिए जागरूकता अभियान छेड़ने की जरूरत है। मोंट्रियल कनाडा में हुई कन्वेंशन में पदभार ग्रहण करके लौटे मेहता ने बताया कि घरों में व अन्य समारोहों में बचे हुए खाने को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए वालंटियर को तैयार किया जाएगा और ऐसे स्थानों को भी चयनित किया जाएगा कि जहां उस भोजन को वितरित किया जा सके। डॉ भास्कर गुप्ता के आवास पर बातचीत में उन्होंने बताया कि पर्यावरण शुद्धि के लिए ट्री प्लांटेशन का कार्यक्रम भी जोर शोर से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका डिस्टिक दिल्ली से शिमला तक है और इसकी 155 शाखाएं हैं। उनका प्रयास रहेगा कि हर 50 से 70 किलोमीटर के क्षेत्र में एक परमानेंट प्रोजेक्ट लगाया जाए जिसमें ब्लड बैंक व अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
वही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के प्रवास के दौरान लायंस क्लब द्वारा वॉटर कूलर लगवाने सहित 6 अन्य बड़े प्रोजेक्ट किए गए । गांव कलसाना की पंजाबी धर्मशाला में वॉटर कूलर लगाया गया। श्री कृष्णा गौशाला में गौं माताओं को हरा चारा ओर गुड चोकर खिलाकर आशीर्वाद लिया। क्लब द्वारा आयोजित ब्लड डोनैशन कैम्प में पहुंच कर गवर्नर द्वारा रक्तदाताओं को खूनदान के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें 23 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जनपद पाल द्वारा बताया गया कि मानसून की शुरूआत होने के चलते अपने आस पास अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। इसके साथ ही क्लब द्वारा 60 गमले व पौधे ब्लड बैंक संस्था को दिए एवं क्लब द्वारा आज भास्कर अस्पताल में नि:शुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन भी किया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएँ प्रदान की। कैम्प में चिकित्सकों ने लगभग 68 मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच की व उन्हें उचित परामर्श दिया। कैम्प के दौरान मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई। जनपदपाल द्वारा क्लब के प्रधान राकेश अंटाल व उनकी पूरी टीम को इंटरनैशनल पिन लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव निपुण गर्ग, रीजन चेयरपर्सन उमेश गर्ग, कोषध्यक्ष रमन गर्ग, राजिंन्द्र गाबा, विजय गर्ग, पवन गौतम, अनिल अग्रवाल, धनपत अग्रवाल, रोहित गुप्ता आदि मौजूद थे।