डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। निसंग करनाल के एक राइस मिल के संचालकों द्वारा शाहाबाद के आढती वीरेंद्र कुमार गर्ग के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। वीरेंद्र कुमार गर्ग ने जानकारी दी कि ताराचंद राइस मिल निसंग करनाल के डायरेक्टर अनिल कुमार, सुनीता रानी और हितेश कुमार के खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उनके साथ धोखाधड़ी करने और जान से मारने की धमकी के आरोप की बात कही गई है। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी लगभग 25 वर्षों से शाहाबाद मारकंडा में मैं. वीरेंद्र कुमार रविंद्र कुमार के नाम से आढत की दुकान है । वर्ष 2013 में ताराचंद राइस मिल के साथ उन्होंने व्यापार शुरू किया वर्ष 2013 में तो उन्हें पेमेंट कर दी गई लेकिन 2014- 2015 में भेजे गए माल में से 80 लाख 66 हजार 767 का भुगतान रोक लिया गया । जब वह अपनी बकाया पेमेंट लेने पहुंचा तो उसे आरोपियों ने रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। वीरेंद्र ने बताया कि उसने दो बार पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत की लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और अब पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि शाहबाद थाना में पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420, 120 बी व 506 के दर्ज किया है ।
आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमे
वीरेंद्र ने बताया कि जब वह उनके पास पैसे मांगने गया तो उन्होंने कहा कि धान लेकर बकाया पैसे ना देना हमारा हर रोज का काम है हमारे ऊपर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में बहुत से मुकदमे दर्ज हैं । तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते अगर दोबारा पैसे मांगने आए तो वह उसे उसके घर में घुसकर गोली मार देंगे।