सरस्वती नदी के जल को रिचार्ज करके डार्क जोन की समस्या का किया जा सकता है समाधान:धुमन
जिले के कई गांवों में बनाए जा रहे है सरस्वती सरोवर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार प्राचीन सरस्वती नदी के जल को रिचार्ज करके डार्क जोन की समस्या को दूर किया जा रहा है। डार्क जोन की समस्या को दूर करने के लिए कई गांवों में सरस्वती सरोवरों का निमार्ण कार्य किया जा रहा है। इन सरस्वती सरोवरों में बरसात के पानी को एकत्रित करके इससे भूजल को रिर्चाज करके डार्क जोन की समस्या का समाधान किया जाएगा।
उपाध्यक्ष धुमन सिंह शनिवार को गांव बिहोली में 9 एकड़ क्षेत्र में बनाए गए सरस्वती सरोवर का शुभारंभ करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपाध्यक्ष धुमन सिंह, एक्सईन मनीष बब्बर, एसडीओ सोमनाथ ने गांव बिहोली में सरस्वती चैनल के किनारे बनाए गए सरस्वती सरोवर का विधिवत रुप से उदघाटन किया। उपाध्यक्ष ने कहा कि बरसातों के सीजन में सरस्वती नदी में आने वाला पानी ओवर फ्लो होकर निकल जाता था, जिसके कारण इस क्षेत्र को उस पानी का फायदा नहीं मिल पाता था। इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार के प्रयासों से गांवों में सरस्वती चैनल के किनारे पर सरस्वती सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है। इन सरोवरों के निर्माण से डार्क जोन की समस्या का समाधान किया जा सकेगा। सरस्वती चैनल में सीजन के 4 से 5 महीने ही पानी आता है, इस पानी को रिचार्जिंग के रुप में इस्तेमाल करने के लिए ही सरस्वती सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस सरस्वती सरोवर के माध्यम से एक सीजन में लगभग 8 लाख क्यूसेक पानी रिचार्ज होगा। करीब 9 एकड़ में बनाया गया यह सरोवर 650 फीट लंबा व 420 फीट चौड़ा होगा और इसकी गहराई करीब 15 फीट होगी। सरस्वती सरोवर बनाने की इस मुहिम को एक जन आंदोलन के रुप में चलाया जा रहा है ताकि कुरुक्षेत्र जिले की डार्क जोन की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जा सके और भूजल के स्तर में भी सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे सरस्वती सरोवरों का निर्माण गांव रामपुरा, मरचेहड़ी सहित अन्य गांवों में भी किया जा रहा है। इन सरोवरों के निर्माण से बारिश का पानी एकत्रित किया जाएगा। इससे भूजल के स्तर में सुधार होगा, इसके अलावा लोगों को पानी भी सहजता से मिल पाएगा। इसके लिए सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक के सहयोग की भी जरूरत होगी। सभी के साझे प्रयासों से इस योजना को अमली जामा भी पहनाया जा सकेगा।
गांव बिहोली के पूर्व सरपंच प्रीतम सिंह ने हरियाणा सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने धुमन सिंह को बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाकर इस क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया है। उपाध्यक्ष के प्रयासों से ही पिछले 5 सालों से सरस्वती नदी में पानी आ रहा है। पहले धान के सीजन में पानी का लेवल 20 से 30 फीट तक नीचे चला जाता था। लेकिन सरस्वती नदी में पानी आने से इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल गई है। पानी इस क्षेत्र के लोगों की लाइफ लाइन है, इसलिए इन सरस्वती सरोवरों से किसानों का काफी फायदा होगा। इस मौके पर गांव ईशरगढ़ के पूर्व सरपंच गुरुदत्त शर्मा, बोर्ड के सदस्य सत प्रकाश सैनी, प्रदीप कुंद्रा, ईश्वर कौशिक, मंडल अध्यक्ष देशराज, हरमेश सैनी, राजेश चौहान, बलबीर नैन, विवेक शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।