हेडिंग: खूब दिखाया दम, आज सेमिफाइनल मुकाबले होंगे
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। हरियाणा जूनियर ब्वॉयज एंड गर्ल्स स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। शाम तक लड़कियों के अलग-अलग भार वर्ग में 24 और लड़कों के भी करीब 25 मुकाबले हुए। खिलाड़ियों ने मुक्कों का दम दिखाया और सेमिफाइनल में जगह बनाई। 8 से 11 जुलाई तक चल रही इस चैंपियनशिप में रविवार को सेमिफाइनल मुकाबले होंगे। शनिवार को मुकाबलों की शुरुआत हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने करवाई। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। एक खिलाड़ी के जीवन मे हार जीत होती रहती है, लेकिन खिलाड़ी को कभी हतास नहीं होना चाहिए। उसे अपने खेल को आगे बढ़Þाते हुए लक्ष्य हासिल करना चाहिए। बता दें कि चैंपियनशिप हरियाणा बॉक्सिंग संघ की ओर से राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित नेशनल सेंटर आॅफ एक्सीलेंस (एनसीओई) में करवाई जा रही है। शाम के सत्र में रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल ने बाउट की शुुरुआत करवाई। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंद्र पन्नू ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 26 टीम भाग ले रही हैं। खिलाड़ियों के रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था की गई है लड़कियों के लिए अलग से हॉस्टल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जब से मेजर सत्यपाल सिंह सिंधु बॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से लेकर अभी तक कई प्रतियोगिता करवाई जा चुकी है। उनका लक्ष्य है कि प्रदेश के हर खिलाड़ी को खेलने का मौका मिले, ताकि देश के लिए और भी मेडल आएं। उन्होंने कहा जो खिलाड़ी यंहा से जीतकर जाएगा वह खिलाड़ी नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा। इस मौके पर आरओसी के चेयरमैन हितेश देशवाल, हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रशासनिक निदेशक ओमबीर हुड्डा, रोहतक बॉक्सिंग संघ के डॉ. संदीप मोर, कंपीटिशन डायरेक्टर गुलशन पांचाल मौजूद रहे।
ये रहे परिणाम
लड़कियों के मुकाबले
भार वर्ग:- 44-46
– फरीदाबाद की माही ने करनाल की इनू को हराया
– रोहतक की मंजू ने सिरसा की पूनम को हराया
– सोनीपत की तनीषा ने जींद की कुसुम को हराया
– राई स्पोर्ट की रवीना ने फरीदाबाद की कविता को हराया
– यमुनानगर की महक ने महेंद्रगढ़ की अमीषा को हराया
– अंबाला की जसलीन कौर ने हिसार की कृष को हराया
– पानीपत की निधि ने दादरी की दीक्षा को हराया
– भिवानी की लक्ष्मी ने कैथल की गीतू को हराया
———————————
भार वर्ग:- 46-48
– भिवानी की हंशिका ने पंचकुला की दीपिका को हराया
– पानीपत की तन्नू ने रेवाड़ी की गायत्री को हराया
– पलवल की सारिका ने यमुनानगर की मानसी को हराया
– हिसार की परी ने मेवात की निलाक्षी को हराया
– कैथल की सिमरन ने फरीदबाद की नैंसी को हराया
– सोनीपत की रेणू ने करनाल की श्वेता को हराया
– झज्जर की हिमांशी ने गुरुग्राम की सोनिया को हराया
– महेंद्रगढ़ की कविता ने रोहतक की मुस्कान को हराया
———————————–
भार वर्ग:- 48-50
– सोनीपत की स्नेहा ने मेवात की साक्षी को हराया
– पानीपत की स्वीटी ने करनाल की आंचल को हराया
– कैथल की शिवानी ने जींद की अंजली को हराया
– भिवानी की भाविका ने रोहतक-ए की कायना
– फरीदाबाद की उर्वशी ने दादरी की रिया को हराया
– रेवाड़ी की अंजू ने गुरुग्राम की मानश्वी
– हिसार की शीतल ने सिरसा की रीतिका को हराया
– पलवल की भावना ने कुरुक्षेत्र की नितिका को हराया
————————————-
लड़कों के मुकाबले
भार वर्ग:- 44-46
– पलवल के विक्रम ने पानीपत के मिलन को हराया
– रोहतक के सागर ने दादरी के सचिन को हराया
– हिसार के सौरभ ने मोहित को हराया
– करनाल के रीशू ने भिवानी के बबलू को हराया
– रोहतक-ए के मुकुल ने झज्जर के जतिन को हराया
– साई भिवानी के रवि ने जींद के सुनील को हराया
– पंचकुला के प्रतीक ने गुरुग्राम के योगेश को हराया
– फतेहाबाद के निखिल ने रेवाड़ी के लव को हराया
—————————————
भार वर्ग:- 46-48
– सोनीपत के अलोक ने दादरी के कुनाल को हराया
– फतेहाबाद के करमजोत ने पानीपत के निशांत को हराया
– पलवल के ठाकुर ने यमुनानगर के राजन को हराया
– झज्जर के कृष ने हिसार के अतुल को हराया
– फरीदबाद के देवेंद्र ने कैथल के संजीव को हराया
– रोहतक के जितेश को जींद के प्रीतम को हराया
– रोहतक-ए के सचिन ने सिरसा के प्रिंस को हराया
– रूपक ने मेवात के हिमेश को हराया