अतिरिक्त मुख्य सचिव व डीसी कुरुक्षेत्र ने बाबैन मंडी में व्यापारियों व शैलर मालिकों की समस्याएं सुनी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 1 अक्तूबर। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी व कुरुक्षेत्र की उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने आज जिला कुरुक्षेत्र की बाबैन अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने अनाज मंडी बाबैन में धान की सरकारी खरीद का जायजा लिया और किसानों, मजदूरों, व्यापारियों व शैलर मालिकों से बातचीत भी की।
अनुराग रस्तोगी ने मार्कीट कमेटी कार्यालय बाबैन में अनाज मंडी बाबैन के व्यापारियों और शैलर मालिकों से बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना और उनके तुरंत निराकरण के लिए संबन्धित अधिकाङ्क्षरयों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुराग रस्तोगी ने कहा की धान की सरकारी खरीद को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं और किसी को भी इसको लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि मंडी में धान की खरीद के लिए बारदाने की पूरी व्यवस्था करवा दी गई है और मंडी में खरीदे गए धान का उठान भी साथ-साथ किया जाएगा। उन्होंने शैलर मालिकों की भी समस्याओं को सुना और उन्हें भी आश्वासन दिया कि सरकार उनकी सभी समस्याओं को दुर करने के लिए गंभीर है। उन्होंने कहाकि धान की खरीद में मंडी के व्यापारियों और शैलर मालिकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि मंडी में आने वाली धान का एक-एक दाना सरकारी मूल्य पर खरीदा जाएगा जिसके लिए किसानों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इस अवसर पर लाडवा के एसडीएम अनिल यादव, डीएफएससी कुरुक्षेत्र कुशल भूरा, बाबैन के नायब तहसीलदार रूपिंदर सिंह, बीडीपीओ आशुतोष, मार्केट कमेटी के सचिव दिनेश कुमार, अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान लाभ सिंह अंटाल, राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान राकेश चौधरी, नायब पटाकमाजरा, सुरेश सैनी रामसरन माजरा, पवन सिंगला, मलकीत सिंह, राजेश छलोंदी, मोहन चुघ, विनोद सिंगाल, ओमप्रकाश बावेजा के अलावा अनेक अधिकारी एवं मंडी के व्यापारी भी उपस्थित रहे।