बाबा माखन शाह लबाना व बाबा लक्खी शाह बंजारा की जयंती पर कुरुक्षेत्र में हुआ ऐतिहासिक एवं भव्य समारोह
मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद नायब सिंह सैनी, खेल मंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा, संयोजक एवं पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने महापुरुषों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने पंगत में बैठकर चखा लंगर, महापुरुषों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों और संबंधित जातियों को हर प्रकार की सुविधा और लाभ देने के उदेश्य से सरकार की तरफ से पिछड़ा वर्ग आयोग का नए सिरे से गठन किया जाएगा। इस आयोग का गठन होने के बाद पिछड़ा वर्ग समाज की तमाम समस्याओं की चिंता आयोग की तरफ से ही की जाएगी। इस आयोग के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा मिल पाएगा। इतना ही नहीं प्रदेश के जिलों में पंचायत द्वारा जमीन देने के प्रस्ताव मिलने के बाद बाबा माखन शाह लबाना और बाबा लक्खी शाह बंजारा महापुरुषों के नाम पर शिक्षण संस्थानों, पार्कों और सामुदायिक केंद्रों का नामकरण व निर्माण किया जाएगा। इस कड़ी में ही कुरुक्षेत्र में लगभग 4 कनाल भूमि का प्रस्ताव प्रशासन की तरफ से मिला है। इस भूमि पर बाबा लक्खी शाह बंजारा के नाम से सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को कुरुक्षेत्र अनाज मंडी के प्रांगण में बाबा माखन शाह लबाना व बाबा लक्खी शाह बंजारा के प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद नायब सिंह सैनी, हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा, जयंती समारोह के संयोजक एवं पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज, विधायक रामकुमार कश्यप, विधायक हरविंद्र कल्याण, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व विधायक एवं महामंत्री डा. पवन सैनी, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, बंजारा समाज के प्रदेशाध्यक्ष किशोरी लाल, लबाना समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, जिलाध्यक्ष जसविंदर सैनी ने बाबा माखन शाह लबाना व बाबा लक्खी शाह बंजारा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और दीप प्रज्ज्वलित करके कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर बंजारा और लबाना समाज के महापुरुषों की प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिहोवा जुरासी कलां से संत बाबा मान सिंह द्वारा हजारों श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए लंगर स्थल पर पंगत में बैठकर आम संगत के बीच लंगर चखा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र की पावन भूमि पर बाबा माखन शाह लबाना व बाबा लक्खी शाह बंजारा जयंती समारोह भव्य तरीके से मनाया गया। सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग को नए सिरे से बना रही है। इसके बनने के बाद समाज की सभी समस्याओं की चिंता यह आयोग भी करेगा। आयोग के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह की राजधानी लोहगढ़ को विकसित किया जाएगा और बाबा लक्खी शाह बंजारा के नाम की भी वहां व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। समाज की कुछ जातियां एससी तो कुछ बैकवर्ड क्लास में है, हमने इसके लिए केंद्र सरकार को लिखा है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि समाज के जो लोग ज्यादा कमजोर हैं, केवल उन्हें ही अनुसूचित जाति में जाना चाहिए। मनोहर लाल ने घोषणा की कि नगर पालिका कुरुक्षेत्र में कम्युनिटी सेंटर को लक्खी शाह बंजारा के नाम से बनवाया जाएगा। उन्होंने लबाना भवन के लिए जगह तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जिन जिलों में समाज के लोग रहते हों वहां के किसी चौक-चौराहे, कम्युनिटी सेंटर या शिक्षण संस्थान को बाबा माखन शाह लबाना व बाबा लक्खी शाह बंजारा के नाम से किया जाए। समाज के लोगों को जहां जमीन चाहिए तो स्थानीय स्तर पर प्रस्ताव पास करवाना पड़ेगा। अगर उनके पास प्रस्ताव आता है तो वे उस पर तुरंत कार्यवाही करेंगे।
बंजारा समाज बहुत ही संघर्षशील, मेहनती और स्वाभिमानी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बंजारा समाज बहुत ही संघर्षशील, मेहनती और स्वाभिमानी समाज है। पूरे देश में एक अलग ही संस्कृति में जीने वाले के रूप में यह समाज अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं। हमने समाज के अंतिम और वंचित व्यक्ति का उत्थान करने का बीड़ा उठाया हुआ है। घुमंतू जातियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए इनके परिवारों के पहचान पत्र बनाए गए हैं। अब इन्हें सरकार की सभी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मिलेगा। प्रदेश में बेघर घुमंतू परिवारों का एक सर्वे किया जा चुका है और उन्हें बसाने के लिए हम एक योजना बना रहे हैं। घुमंतू जातियों के युवाओं को नौकरियों की भर्ती में 5 अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं। मुझे खुशी है कि वर्ष 2018 से 2022 तक यह लाभ उठाते हुए लगभग 1500 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली हैं। घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए घुमंतू जाति आयोग तथा सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया है।
भाई माखन शाह लबाना और भाई लक्खी शाह बंजारा का श्री गुरु तेग बहादुर जी से गहरा संबंध
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गीता की इस जन्मस्थली को सिख गुरुओं ने भी अपने पावन चरणों से पवित्र किया है। श्री गुरु नानक देव जी 1508 ई. में अपनी पहली उदासी में सिरसा से कराह, पिहोवा होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचे थे। यहां समय-समय पर 8 गुरुओं का आगमन हुआ। इसी पावन भूमि पर आज बाबा माखन शाह लबाना व बाबा लक्खी शाह बंजारा जी की जयंती पर उनको नमन करता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा माखन शाह लबाना और बाबा लक्खी शाह बंजारा दोनों का श्री गुरु तेग बहादुर जी के साथ गहरा संबंध रहा है। गुरु की खोज में बाबा माखन शाह लबाना ने अहम भूमिका निभाई। बाबा माखन शाह जहां बकाला में सच्चे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी को खोजने में सफल हुए वहीं जब औरंगजेब ने दिल्ली के चांदनी चौक में हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर जी का शीश कलम करवा दिया था तो बाबा लक्खी शाह बंजारा गुरु श्री तेग बहादुर साहिब का पावन शरीर को सही सलामत लाने में सफल हुए और गुरु तेग बहादुर जी का पावन शरीर सम्मानपूर्वक पंचतत्व में विलीन हो गया।
महापुरुष किसी भी धर्म व जाति के न होकर सभी के
मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुष किसी भी धर्म व जाति के न होकर सभी के होते हैं। उनका महान व्यक्तित्व, उनके विचार, उनके आदर्श प्रकाश स्तम्भ की तरह हमारा सदा मार्गदर्शन करते हैं और प्रेरणा देते हैं। ऐसी महान विभूतियों की शिक्षाएं पूरे मानव समाज की धरोहर हैं। उनकी विरासत को संभालने व सहेजने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इसलिए हम संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य यह है कि नई पीढ़ी उनके जीवन व कार्यों से प्रेरणा व मार्गदर्शन प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि महापुरुषों ने जो समानता का संदेश दिया है, उसे साकार करने के लिए हमने अनेक ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिनसे गरीब से गरीब व्यक्ति का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। हम प्रदेश में उन परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत करने में लगे हैं जो किन्हीं कारणों से पिछड़े रह गए। हम सभी वर्गों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
महापुरुषों की जयंतियां राज्य स्तर पर मनाने की पहल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में संत कबीर दास जी, महर्षि वाल्मीकि, महर्षि कश्यप, डॉ. भीमराव अम्बेडकर और गुरु रविदास जी आदि संतों व महापुरुषों की जयंती को राज्य स्तर पर मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश वर्ष को देश-भर में मनाने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में गत 24 अप्रैल को पानीपत में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री ने दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस 26 दिसम्बर को हर वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी तरह प्रदेश में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व और श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भी राज्य स्तरीय आयोजन किये गए। हमने अमर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की पहल की है।
सांसद नायब सिंह सैनी ने महापुरुषों की जयंती पर समाज के लोगों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमेशा किसान और पिछड़ा वर्ग के लोगों का मान-सम्मान किया है और पहली बार बंजारा और लबाना समाज के महापुरुषों की जयंती को मनाने का निर्णय लिया। देश की आजादी के बाद पहली बार दोनों समाजों के सरकार स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस समाज की संस्कृति को सहेजने के लिए ही इस जयंती को प्रदेश स्तर सरकार द्वारा आयोजित किया गया। बाबा माखन शाह लबाना की 403वीं जयंती और बाबा लक्खी शाह बंजारा की 442 जयंती पर पहली बार भव्य और ऐतिहासिक आयोजन हुआ।
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने देश में पहली बार बाबा माखन शाह लबाना व बाबा लक्खी शाह बंजारा की जयंती को सरकार की तरफ से हरियाणा प्रदेश में आयोजित करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है। बाबा माखन शाह लबाना व बाबा लक्खी शाह बंजारा के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इन महापुरुषों ने देश और धर्म की उन्नति के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इन महापुरुषों के जीवन से लोगों की आस्था बनी रहे, इसलिए सरकार ने इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया है।
विधायक सुभाष सुधा ने प्रदेश स्तर पर लबाना और बंजारा समाज के महापुरुषों की जयंती मनाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कुरुक्षेत्र की पावन धरा का सौभाग्य है कि बाबा माखन शाह लबाना व बाबा लक्खी शाह बंजारा की जयंती सरकारी स्तर पर कुरुक्षेत्र में पहली बार मनाई गई। इस जयंती में प्रदेश के कोने-कोने से समाज के लोगों ने शिरकत की और इस जयंती को ऐतिहासिक बनाने का कार्य किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था करने पर जुरासी कलां के संत बाबा मान सिंह का भी आभार व्यक्त किया।
जयंती समारोह के संयोजक एवं पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव में देश के लिए कुर्बानियां देने वाले बाबा माखन शाह लबाना व बाबा लक्खी शाह बंजारा महापुरुषों की जयंती मना कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इन महापुरुषों ने देश और मानवता के लिए अपने पूरे परिवार को देश पर न्यौछावर कर दिया। इस कार्यक्रम में समाज की एकजुटता की मिसाल भी कायम की है। इस जयंती समारोह को हमेशा याद रखा जाएगा।
लबाना समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरजीत सिंह ने लबाना समाज के लोगों को मान सम्मान देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बाबा माखन शाह लबाना की जयंती को प्रदेश स्तर पर मना कर समाज के लोगों को सही मायनों में शाह होने का मान सम्मान दिया है। इस जयंती को समाज के लोग हमेशा यादा रखेंगे, क्योंकि यह समाज सबसे आखिरी पंक्ति में देखा जाता है और सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का काम कर रही है।
बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक जयंती समारोह का आयोजन सरकारी स्तर पर किए जाने का सपना समाज के लोगों ने कभी नहीं देखा था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह मान सम्मान देकर जहां अंत्योदय की बात को सच साबित किया है, वहीं समाज के लोगों को मान सम्मान देने का काम किया है। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता देवेंद्र पांचाल, बंजारा समाज के राष्ट्रीय सदस्य जसमेर सिंह, रघुवेंद्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में दोनों समाज की तरफ से मेहमानों का शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पगड़ी, सरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। भाजपा नेता जसविंद्र सैनी ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपायुक्त मुकुल कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम नरेंद्र पाल सिंह, पूर्व सांसद कैलाशों सैनी, बीबी करतार कौर, सुरेंद्र माजरी, रमेश पाल नोनी, उषा प्रियदर्शी, श्याम लाल जांगड़ा, उपाध्यक्ष जय सिंह पाल, सुशील राणा, विनित क्वात्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।