न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरूक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा ने सोमवार को बी.एड व डिप्लोमा कोर्सिज की डेटशीट जारी कर दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुवि द्वारा बी.एड., सर्टिफिकेट व पीजी डिप्लोमा कोर्सिज की परीक्षाएं 5 अगस्त से शुरू होंगी और यह सभी डेटशीट वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई हैं। इन परीक्षाओं मंे सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिकेशन स्किल्स, सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी इन जर्मन एंड फ्रैंच, सर्टिफिकेट कोर्स इन उर्दू, डिप्लोमा ऑफ प्रोफिशिएंसी इन जर्मन एंड फ्रैंच, एडवांसड डिप्लोमा ऑफ प्रोफिशिएंसी इन जर्मन एंड फ्रैंच, डिप्लोमा कोर्स इन उर्दू, पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन, बी.एड (2 वर्षीय) पार्ट-1, बी.एड, बी.एड. (2 वर्षीय) दूरवर्ती शिक्षा पार्ट-1 व पार्ट-2 शामिल हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि इन सभी परीक्षाओं के लिए सभी परीक्षा केन्द्र निर्धारित कर लिए गए हैं और परीक्षाओं को समय रहते पूर्ण करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।