न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।सर्व कर्मचारी संघ कलानौर ब्लॉक कमेटी का चुनाव जल घर कलानौर यूनियन कार्यालय में संपन्न हुआ। चुनाव सर्व कर्मचारी संघ जिला कमेटी की देखरेख में सुनिश्चित किया गया, जिसमें अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान जोगिंदर दांगी द्वारा की गई एवं संचालन जिला सचिव जयकुॅवार दहिया द्वारा किया गया। जिला कमेटी द्वारा पांच अलग-अलग चरणों में सभी ब्लोकौं में पहले मीटिंग करते हुए सभी विभागीय यूनियनों से सलाह मशविरा कर सर्व कर्मचारी संघ जिला कमेटी ने तारीख तय करते हुए आज पहले चरण में कलानौर ब्लॉक,की नई कमेटि का सर्व सम्मति से गठन किया, जिसमें राजेश कुमार को प्रधान, जोगिंदर दांगी को उप प्रधान,नरेश राठी को सचिव, हरिदास को कौषाधयक्ष, श्रद्धा नंद को सहसचिव चुना गया है। इस चुनाव में पीडब्ल्यूडी बी एंड आर रजिस्टर्ड नंबर 41, हैमशा, नगर निगम, बिजली, रोडवेज, हुड्डा एवं पशु पालन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। अगले चरण में 14 जूलाई 2022 को महम ब्लॉक, 20 जूलाई 2022 को सांपला ब्लॉक, 22 जूलाई 2022 को लाखन माजरा ब्लॉक एवं अंत में 25 जूलाई 2022 को रोहतक ब्लॉक का चुनाव करवाना सुनिश्चित किया जा चुका है। मीटिंग करते हुए व्यक्तिगत कर्मचारियों के संपर्क भी किए जा रहे हैं।
जयकुवार दहिया, कमलकांत सहरावत, रायसिंह नैहरा, जोगिंदर दांगी द्वारा बताया गया कि इसके तुरंत बाद मांग मुद्दों को लेकर सरकार द्वारा चलाई गई अग्नीपथ भर्ती परीक्षा ,पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, कौशल विकास रोजगार निगम बंद करना, स्वास्थ्य के कर्मचारियों सहित सभी विभागों में ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा, बिजली निजीकरण पर रोक लगाना ,रोडवेज में बसों का बेड़ा बढ़ाना ,जनता की सुविधा अनुसार सरकारी स्कूलों का निजीकरण पर रोक लगाना ,लाखों पड़े खाली पदों पर पक्की भर्ती करना आदि मांग मुद्दों को लेकर जनता के बीच सरकार की पोल खोलने का काम किया जाएगा । तत् पश्चात सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्यव्यापी कन्वेंशन करके हरियाणा सरकार के खिलाफ बड़े से बड़े आंदोलन की घोषणा करेगा वहीं हरियाणा में पहली बार जूलाई में होने वाले परिवहन से संबंधित आल इंडिया रोड़ ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के 11 मई राष्ट्रीय सम्मेलन में 16,17,18 जुलाई 2022 को तन मन धन से भागीदारी की जाएगी यह निर्णय लिया गया।मीटिंग में मुख्य रूप से जयकुवार दहिया, प्रेम घिलौंडिया, कमल कांत, रायसिंह नैहरा, मंजीत पांचाल सुरेंद्र हुड्डा , जोगिंदर दांगी, सुमेर चौहान, राजेश कुमार, हरिदास, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार, राजेश खाशा, रामेश्वर, अशोक कुमार लक्ष्मण सिंह,आदि मौजूद रहे।