भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांधी जयंती के उपलक्ष में ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता
न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन, 1 अक्तूबर। भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन (कुरुक्षेत्र) में महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में फिट इंडिया ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस स्लोगन प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर स्लोगन लिखकर भेजें जैसे कि फिट है तो हिट है। हैल्थ को दे पहला स्थान तभी होगा बीमारी का निदान। हेल्थ का रखो हमेशा ध्यान तभी बनोगे तुम महान। इन जोशीले स्लोगन के द्वारा सभी बच्चों ने अपने परिवार को भी फिट रहने के लिए प्रेरित किया। क्योंकि जैसे कहा भी गया है कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता खन्ना ने ऑनलाइन ही बच्चों को दिए अपने संदेश में कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही व्यक्ति का सबसे बड़ा धन है। उन्होंने कहाकि अगर व्यक्ति का स्वास्थ्य ही ठीक नहीं होगा तो उसके पास कुछ भी नहीं है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने आप को फिट रखने के लिए जंक फूड से दूर रहे और सुबह उठकर व्यायाम, प्राणायाम व योगा करें। उन्होंने कहाकि यदि हम प्रतिदिन सुबह उठाकर व्यायाम, प्राणायाम व योगा करेंगे तो हमारा शरीर, मन व मस्तिष्क भी हमेशा ही स्वस्थ रहेंगे।