सिटी मैजिस्ट्रेट और महिला एवं बाल कल्याण विभाग के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन
अपराधियों के साथ पुलिस प्रशासन की मिलीभगत का एबीवीपी ने लगाया आरोप
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में घृणित कृत्य पर एबीवीपी ने की निंदा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,1 अक्तूबर। यूपी हाथरस में हुई बलात्कार एवं हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। एबीवीपी कुरुक्षेत्र इकाई ने लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट वीरेंद्र सिंह ढुल और महिला एवं बाल कल्याण विभाग के चेयरमैन कृष्ण पांचाल को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय संयोजक हिमांशु ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में देश की एक बेटी के साथ हुई बलात्कार की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पूरे देश मेंआक्रोश का माहौल है। देशवासी एक स्वर में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हत्या के बाद पीड़िता का दाह संस्कार भी रात के अंधेरे में किया गया, जोकि वहां के पुलिस प्रशासन की अपराधियों के साथ मिलीभगत को दर्शाता है और एबीवीपी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार से भी दोषियों को कड़ी सजा देने का आग्रह करती है। एबीवीपी पीड़ित परिवार के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है।
एबीवीपी कार्यकर्ता मनीषा टंडन ने कहा कि एक तरह केंद्र सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देकर महिलाओं को सशक्त करने की बात करती है, वही दूसरी तरफ भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 19 वर्ष की बेटी के साथ बर्बरता की जाती है, उसकी जीभ काट दी जाती है और पीड़िता इस दर्दनाक घटनाक्रम के बाद अस्पताल के बिस्तर पर दम तोड़ देती है।
इस घटना के बाद गैरकानूनी तरीके से रात के अंधेरे में उसका दाह संस्कार किया जाता है। जोकि ओछी मानसिकता को दर्शाता है।दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।उसको लेकर ही आज हमने राज्य के सभी जिला केंद्रों पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विक्रम आर्य, पवन कौशिक, हर्ष वर्धन,साहिल माहिया, विशाल सैनी,काका सैनी, विपुल तिवारी, शुभम,सोनू गोयल, तरुण धीमान,सूरज आर्य, विजय, हिमांशु सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे