न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता निकेतन आवासीय विद्यालय को भारत सरकार शिक्षा मन्त्रालय एवं विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना की सब केटेगरी में सञ्चालन एवं रखरखाव के अंतर्गत जिला स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। विद्यालय प्राचार्य नारायण सिंह ने बताया कि भारत सरकार शिक्षा मन्त्रालय द्वारा स्वच्छ विद्यालय योजना शुरू की गई है।जिसमे कुरुक्षेत्र जिला के 682 विद्यालयों ने आवेदन किया था।
जिला स्तरीय सर्वेक्षण टीम द्वारा 105 विद्यालयों का स्वच्छता की अलग अलग श्रेणी एवं स्टार रेटिंग के आधार पर चयन किया गया। जिसमे गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र को सञ्चालन एवं रखरखाव और कोविड-19 बचाव के उपायों के लिए 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। पेयजल एवं शौचालय, व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता, साबुन के साथ हाथ धोने में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
सर्वेक्षण टीम द्वारा स्कूल का निरिक्षण के बाद जिन 14 विद्यालयों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा गया है इस सूची में भी गीता निकेतन आवासीय विद्यालय को शामिल किया गया है।विद्यालय को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार विद्यालय के स्वच्छता एवं सहयोगी कर्मचारियों की अपने कर्तव्यों के प्रति लगन और मेहनत के लिए मिला है। स्वच्छता एवं सहयोगी कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर है। इस अवसर पर कर्मचारियों को उनके कार्य के प्रति लगन और मेहनत के लिए विद्यालय प्रबंध समिति ने बधाई प्रेषित की।