सहायक प्रोफेसर के नियमित पदों पर भर्ती के खोले गए लिफाफे
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद की 267वीं बैठक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी परिषद ने 20 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वहीं बैठक में 6 मई 2022 को हुई कार्यकारिणी परिषद् की बैठक के मिनट्स की पुष्टि की गई व उन निर्णयों पर क्या कार्रवाई हुई, उस बारे में चर्चा की गई।
कार्यकारिणी परिषद में अंग्रेजी विभाग, बायोकेमिस्ट्री विभाग तथा फोरेन लेंग्वेज विभाग में जर्मन भाषा के लिए सहायक प्रोफेसर के नियमित पदों पर भर्ती के लिफाफे खोले गए तथा इन पदों पर चयन को मंजूरी प्रदान की गई। परिषद की बैठक में दर्शनशास्त्र विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर आर.के. देसवाल को श्रीमद् भगवद् गीता केंद्र के प्रभारी के रूप में छह महीने की अवधि के लिए बढ़ाने की सिफारिश की गई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एल्यूमनी एसोसिएशन के अनुरोध पर सिलिंग राशि को रु.1,25,000/- से बढ़ाकर रु. 10,00,000/- बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की गई।
डॉ. परमजीत कौर, सहायक प्रोफेसर, पंजाबी विभाग को उनके अनुरोध पर हायर एजुकेशन कौंसिल, पंचकूला में एक वर्ष की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति की अनुमति प्रदान की गई। बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कैंपस फिल्म सोसायटी के संविधान का संशोधन करने पर चर्चा की गई। कार्यकारिणी परिषद में फार्मेसी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार को एक वर्ष के लिए तथा असिस्टैंट प्रोफेसर डॉ. प्रबोध चन्दर को छः माह के लिए एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लीव (विद आउट पे) की मंजूरी प्रदान की गई। इस बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा सहित विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य मौजूद रहे।