न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार व जिला नगर आयुक्त ममता शर्मा के आदेशानुसार वीरवार को ब्रह्मसरोवर के निकट स्थित 18 मंजिला मंदिर के पीछे मेला ग्राउंड में नगर परिषद थानेसर की तरफ से दो दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 18 मंजिला मंदिर के पीछे के ग्राउंड को सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे सफाई कर्मियों ने पूरे दो बजे से लेकर छह बजे तक सफाई की और नप के टिप्परों द्वारा उसे मौके उठवाया। इस मौके पर सफाई का निरीक्षण करने जिला नगर आयुक्त ममता शर्मा व नप अधिकारी केएल बठला पहुंचे।
जिला नगर आयुक्त ममता शर्मा ने मेला ग्राउंड की सफाई पर संतोष जताते हुए कहा कि सफाई का काम प्रशासन के महत्वपूर्ण कार्यों में गिना जाता है। इसलिए सफाई के कार्यों में किसी प्रकार लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी नियमित रुप से अपने एरिया में सफाई कार्य कर रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ एक जगह पर सफाई की ज्यादा जरूरत है। कई बार लोग या दुकानदार भी अपने सामान को इधर-उधर फेंक देते है जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है। ऐसे में सफाई के लिए आम लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा। डीएमसी द्वारा गीता द्वार के आसपास सफाई न होने पर दरोगा से पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह व शाम को वहां सफाई करवाई जाती है, लेकिन कुछ रात के अंधेरे में वहां कूड़ा फेंक जाते है। इस पर डीएमसी ने ऐसे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने निर्देश दिए है।
सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे मुख्य सफाई निरीक्षक रूप रविंद्र बिश्नोई व सफाई निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि दो दिवसीय सफाई अभियान में 300 के करीब सफाई कर्मचारी व 50 टिप्परों, 55 हैल्परों व 5 टैक्टर-टाली ने मेला ग्राउंड को साफ बनाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि यदि हम लोग अच्छा काम करेंगे तो आमजन में अच्छा संदेश जाता है और उसकी तारीफ भी होती है। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक सफाई अभियान में प्रशासन का सहयोग करें, क्योंकि उनके साथ के बिना किसी भी लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नगर परिषद थानेसर द्वारा चलाई जा रही हैल्प डेस्क जिसका नंबर 91387-99100, 91387-10100, 91387-99103 है, पर नप से संबंधित अपनी समस्याएं नोट कर घर बैठे ही उसका हल करवा सकते है। इस अवसर पर सीनेटेशन ब्रांच से अनूप सिंह, टिप्पर सुपरवाईजर विशाल, सफाई दरोगा बलवान, किशोरी, विकास, कर्मबीर, सतीश गोल्डी आदि मौजूद थे।