न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि 22 जुलाई 2022 को पंचायत चुनाव की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। यह सूचियां 16 मई 2022 तक की विधानसभा मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं को पंचायतों के वार्डों में बांटकर तैयार की गई है। जिस व्यक्ति का नाम 16 मई 2022 तक विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज था और किसी कारण से पंचायत की मतदाता सूची में आने से रह गया है या 16 मई 2022 के बाद लेकिन पंचायत के नामांकन के प्रथम दिन तक विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज हो जाता है तो उन्हें अपना नाम पंचायत की मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु प्रारूप 1क में अपना आवेदन उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) या उन द्वारा प्राधिकृत अन्य अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आमजन/मतदाता/चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों की सुविधा के लिए जिले में सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों (पंचायत) को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं ताकि यह जानकारी चुनाव से पूर्व ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। प्रारूप 1क सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) के कार्यालयों से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं या राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा की अधिकारिक वेबसाइट एसईसीहरियाणा.जीओवी.इन से भी डाउनलोड किए जा सकते है।