कहा, प्रत्येक भारतवासी का अपना कार्यक्रम
प्रत्येक भारतवासी में जागृत होनी चाहिए राष्ट्रीय की भावना
विश्वविद्यालयों में भी बने देशभक्ति का वातावरण
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जन-जन की भागीदारी से राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के सभी उपायुक्तों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भले ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, लेकिन यह प्रत्येक भारतवासी का अपना कार्यक्रम है और इसे भी अन्य राष्ट्रीय त्योहारों की तरह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में पूरे सप्ताह राष्ट्रीय भावना का संचार रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतवासी में देशभक्ति की भावना जागृत होनी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का साहस न जुटा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबके लिए देश पहले हैं और बाकी सभी चीजें बाद में आती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम राजनीति से ऊपर उठकर आयोजित किया जा रहा है और इसमें सभी दलों की भागीदारी अपेक्षित है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में हर घर तिरंगा को लेकर वातावरण तैयार किया जाए। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रभक्ति की भावना से जोड़ा जाए और प्रत्येक विद्यार्थी का लक्ष्य निर्धारित किया जाए कि वह अपने क्षेत्र में जाकर प्रत्येक घर में तिरंगा लगाने के लिए आमजन को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में हरेक युवा का मन देशभक्ति के रंग में निश्चित रूप से लगना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि असंख्य वीरों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की है और हमारी कई पीढिय़ां आजादी के लिए तरस गई थी। इसलिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर उल्लास में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लें नागरिक :- डॉ. अमित अग्रवाल
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने घरों, प्रतिष्ठानों व संस्थाओं पर झंडा लगाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी रेगुलर व कॉन्ट्रैक्ट आधारित कर्मचारी अपने-अपने घरों पर इस दौरान झंडा लहराएंगे। डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान में पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, परिवहन, पुलिस, विश्वविद्यालय, विद्यालय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इसके साथ ही गैर सरकारी संगठनों को भी कार्यक्रम के साथ जोडक़र इसे एक जन अभियान का रूप प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सेल्फी विद तिरंगा अभियान भी चलाया जाएगा।
रोहतक में करीब अढ़ाई लाख घरों में झंडा लगाने का लक्ष्य :- उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार
हर गांव में बनाए गए नोडल अधिकारी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत करते हुए उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि रोहतक जिला में करीब अढ़ाई लाख से भी अधिक घरों पर झंडा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में बैठक आयोजित कर के पहले ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए गांव स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। प्रत्येक विभाग का विभागाध्यक्ष इस कार्यक्रम को लेकर नोडल अधिकारी होगा। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिला के अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति अपने स्तर पर पूरे परिसर में झंडे लगाने का कार्य सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार से उद्योग क्षेत्रों व अन्य तमाम संस्थानों पर भी झंडे लगाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जिला वासी अपने-अपने घर पर तिरंगा फहरा कर उसकी फोटो लें और प्त॥ड्डह्म्त्रद्धड्डह्म्ञ्जद्बह्म्ड्डठ्ठद्दड्ड तथा आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित सोशल मीडिया हैंडल पर टैग करें।
सिंगल यूज प्लास्टिक से बने झंडों का उपयोग ना करें
कैप्टन मनोज कुमार ने सभी जिला वासियों से यह भी अपील की है कि हर घर तिरंगा महोत्सव के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक अर्थात एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक से बने तिरंगे का उपयोग ना करें, क्योंकि इसे सरकार ने बैन कर दिया है और यह पर्यावरण के लिए हानिकारक है। यह भी ध्यान रखें कि तिरंगा प्लास्टिक से ना बना हो और उसकी डंडी भी प्लास्टिक की नहीं होनी चाहिए।
राष्ट्रीय ध्वज की मर्यादा का रखें ध्यान
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि हर घर तिरंगा महोत्सव के दौरान जब भी आप अपने घर या ऑफिस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं तो उस समय फ्लैग कोड अर्थात झंडा संहिता का ध्यान अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा हर भारतवासी की शान है और उसका अपमान या निरादर किसी भी तरीके से नहीं होना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज फहराने की नियम फ्लैग कोड में दिए हुए हैं। उदाहरण के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज को जमीन पर ना गिरने दे, कमर से नीचे झंडा नहीं जाना चाहिए तथा तिरंगे को उल्टा ना पकड़े आदि। वीडियो कांफ्रेंस में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल, रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत चहल, नगर निगम के जेडटीओ जगदीश चन्द्र तथा विनोद धनखड़ आदि मौजूद थे।