न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य जो पिछले 25 वर्ष से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, राष्ट्र विरोधी सहित देश को अस्थिर करने वाली ताकतों से लड़ाई लड़ रहे हैं और हाल ही में शांडिल्य ने संगरूर के सांसद खालिस्तान की मुहिम चलाने वाले सिमरनजीत सिंह मान को शहीद-ए-आजम भगत सिंह आतंकवादी बताने पर सबसे पहले देश में मुंह तोड़ जबाव दिया और उसके खिलाफ करनाल में एफआईआर दर्ज करने को लेकर सबसे पहले शिकायत दी। शहीदों की सोंच पर पहरा देने वाले भारत माता के सच्चे सपूत वीरेश शांडिल्य को आज माता नैना देवी सेवा दल के पदाधिकारियों ने शेरावाली माता का स्वरूप व माता की चुनरी देकर सम्मानित किया यह सम्मान नैनादेवी सेवा दल के हीरा कश्यप, निखिल सोबती, परमजीत सिंह व रामकिशोर ने दिया।
साथ ही नैनादेवी सेवा दल के पदाधिकारियों ने कहा कि वीरेश शांडिल्य पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने शहीद भगत सिंह को आतंकवादी बताने वाले सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ न केवल कानूनी लड़ाई शुरू की बल्कि सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ राष्ट्र व्यापी मुहिम चला दी। माता नैना देवी सेवा दल के पदाधिकारियों ने वीरेश शांडिल्य की दीर्घायु की कामना की। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि राष्ट्र को कमजोर करने, देश में आतंकवाद फैलाने, शहीदों के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को वह माफ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा भगत सिंह हो या कोई भी शहीद अगर किसी शहीद के बारे में कोई गलत बोलेगा तो उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया मुंह तोड़ जबाव देगा ।