आईएनए के गुमनाम सिपाहियों के सम्मान के लिए संघर्ष कर रहे श्रीभगवान फौगाट को भी दिया अवार्ड
न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी। राजकीय महाविद्यालय बादली में आयोजित राष्ट्र गौरव अवार्ड कार्यक्रम में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसपी वसीम अकरम ने आजाद हिंद फौज के गुमनाम सिपाहियों का रिकार्ड ढूंडने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य श्री भगवान फौगाट को सम्मानित किया है। फौगाट लंबे अर्से से आईएनए के गुमनाम सिपाहियों को स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान दिलाने और उनके परिवारों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।अभी तक अनेक मंचों पर फौगाट का सम्मान हो चुका है। राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र समूह समाचार क्यारी द्वारा आयोजित किए गए राष्ट्र गौरव अवार्ड कई दिग्गज हस्तियों को प्रदान किया गया। डा.राजकरण,डा.आरके जांगड़ा के अलावा स्वतंत्रता सेनानी परिवारों कों सदस्य नरेश कुमार,पवन कुमार,संजय कुमार और कृष्ण कुमार ने फौगाट को बधाई देते हुए मीडिया संस्थान का आभार प्रकट किया।
कल प्रोग्राम का है इसलिए आज भी इस प्रोग्राम का समाचार तैयार कर भेजना जिसमें मेरी तरफ से इनका आभार व्यक्त करना और ऐसे सममान से मिलती है प्रेरणा कि निस्वार्थ सेवा भाव से गुमनाम आजाद हिद फौज सैनिकों का रिकॉर्ड राष्ट्रीय अभिलेखागार कार्यालय से ढुढकर परिवारों और सरकार तक पहुँचाने के लिएआजाद हिंद फौज के सैनिकों के परिवार के सदस्यों ने एवं डा.राजकरण, डा.आरके जांगड़ा,नरेश कुमार,पवन कुमार,संजय कुमार,कृष्ण कुमार ने मीडिया संस्थान का आभार व्यक्त किया है।