घरों में निकल रहे हैं सांप एवं अन्य जहरीले जानवर
डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहबाद। बराड़ा रोड स्थित ग्राम पाडलू में बरसाती पानी की निकासी ना होने से गांव की 2 बस्तियों में पानी भर गया। लोगों के घरों में पानी भरने से सांप व अन्य जहरीले जानवर भी निकल रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में भय आतंक का माहौल व्याप्त है। गुरुवार तड़के हुई बारिश से स्थिति और भी ज्यादा बदतर हो गई। जिस पर ग्रामीणों ने मामले की सारी जानकारी टेलीफोन पर एसडीएम को दी। एसडीएम ने बीडीपीओ को पानी की निकासी करवाने के आदेश दिए। जिस पर ग्राम सचिव ने जाकर मौके का मुआयना किया। ग्राम सचिव ने कहा कि वह किसी भी प्राइवेट व्यक्ति के खेत में लगे नाके को नहीं काट सकते। यदि सरकारी जमीन पर कोई नाका लगा होता तो वह उसे तुरंत हटवा देते। जिस पर ग्रामीण एसडीएम कार्यालय में एसडीएम कपिल शर्मा से मिले और सारी समस्या की जानकारी दी। सुखचैन सिंह , सिकंदर सिंह , जीत सिंह और रणदीप सिंह ने बताया कि उनके गांव के ही कृपाल सिंह और गुरमीत सिंह ने पानी के निकासी के स्थान पर बंध लगाकर पानी रोक दिया है। जिसके कारण बरसाती पानी उनके गांव में भर गया है। गांव के छोटे बच्चों को भी पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिससे मच्छर व सांप आदि भी काटने का डर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि गांव में पानी होने के कारण स्कूल बस भी गांव में नहीं आती। जिस कारण बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे। उन्होंने बताया कि कश्यप राजपूत और वाल्मीकि बस्तियों में स्थिति बदतर बनी हुई है। इस पर एसडीएम ने इस्माइलाबाद में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गांव में पानी की निकासी करवाने के आदेश दिए। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, सुखदेव सिंह, जसविंदर सिंह ,लखविंदर सिंह, रविंद्र सिंह, गुरिंदर सिंह , अमन, राज , जीतराम, रुपाराम , देव चौकीदार, लज्जाराम, पाला, रामचंद्र सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।