स्कूल की की 29 छात्राओं ने मेरिट में अपनी जगह बनाई
छात्राओं की सफलता पर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लोहार माजरा की छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। छात्राओं की इस सफलता पर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्रेषित किया। संस्थान के उपाध्यक्ष टी. के. शर्मा व निदेशक एस. एन. गुप्ता ने भी शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल की कुल 68 छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी थी। जिनमें की 29 छात्राओं ने मेरिट में अपनी जगह बनाई। छात्रा दीक्षा ने आर्ट्स संकाय में सर्वाधिक 96.56 प्रतिशत अंक हासिल किए। आरजू ने 92.8, अवनीत ने 89.6 प्रतिशत तथा रिम्पल प्रीत ने 89.6 प्रतिशत अंक हासिल किए।
कॉमर्स संकाय से आशा ने 94.2 प्रतिशत, प्रीतिंदर ने 93 प्रतिशत व साक्षी ने 92.4प्रतिशत अंक हासिल किए। विज्ञान संकाय से महक ने 81.8 प्रतिशत, कशिश ने 81.6 प्रतिशत एवं अर्पिता ने 81.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रिंसिपल ने बताया कि बताया कि पंजाबी विषय में कोमल वर्मा, जितेंद्र, आरजू, दीक्षा और रिंपल प्रीत ने 100 में से 100 अंक हासिल किए। जबकि म्यूजिक में संगीत गायन में दीक्षा ने 100 में से 100 अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि यह सभी छात्राएं ग्रामीण आंचल से ही आती हैं। छात्राओं ने अपने अथक परिश्रम, शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सहयोग से ही यह सफलता प्राप्त की है। इन छात्राओं ने सिर्फ अपने अभिभावकों का बल्कि संस्थान को भी गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावक भी अपनी खुशी को साझा करने स्कूल पहुंचे। अध्यापिकाओं में भी खुशी की लहर थी। इस मौके पर प्रभजीत विर्क, ममता शर्मा, किरण बाला, प्रमिला, वंदना शर्मा, घनश्याम, आशीष, मोनिका मेहता, किरण गौड़ और अनुराग आदि अध्यापिकाएं मौजूद रही।