शुगर मिल में पुरुष एवं महिला कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर कर रहे हैं काम
डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। स्थानीय सहकारी चीनी मिल के कांफ्रेंस हाल में आयोजित बैठक में मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने कहा कि यदि किसी महिला अधिकारी और कर्मचारी को किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की शिकायत हो तो वह इसकी सूचना या शिकायत कमेटी के सदस्यों को दें। ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यालय के बाहर शिकायत एवं सुझाव पत्रिका पेटी भी लगाई जाए ताकि किसी भी महिला कर्मचारी को यदि कोई शिकायत हो तो वह उस पेटी में अपनी शिकायत डाल सके। जिसको समय-समय पर मिल के श्रम कल्याण अधिकारी एवं किसी भी महिला सदस्य के सामने जांच की जाए ।
शुक्रवार को लिंग संवेदीकरण अर्थात लैंगिक समानता सम्बन्धित चिंताओ के प्रति संवेदनशीलता हेतू मिल के एमडी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में मिल के मुख्य लेखा अधिकारी सीए दीपक खटोड, आर्या गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या सुनीता पाहवा, श्रम कल्याण अधिकारी मोहित गर्ग, मिल की डायरेक्टर नैब कौर, मिल कर्मचारी प्रदीप कुमार,डीईसी शकुन्तला देवी, बन्तो देवी, ममता रानी, महिन्द्रो आदि कमेटी सदस्यों ने भाग लिया । बैठक में निर्णय लिया गया कि कमेटी के सभी सदस्यो का नाम, सेल फोन नंबर सहित समय कार्यालय के बाहर डिस्पले कराना सुनिश्चित किया जाये। मिल की डायरेक्टर नैब कौर ने बताया की मिल में इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मिल में पुरुष और महिला कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम है कि मिल हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है ।