बबलू कुमार 99.2 और लव गुप्ता 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। शुक्रवार, देशभर के शिक्षण संस्थानों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, दोपहर तक जहां सीबीएसई द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया वहीं दोपहर बाद अचानक से 10वीं का भी परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इन दोनों कक्षाओं में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, दोनों रिजल्ट एक से बढ़कर एक रहे। दसवीं में गुरुकुल के तीन छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर एक नया रिकार्ड गुरुकुल के नाम किया है। ऋषभराज ने जहां 99.4 प्रतिशत अंक लेकर गुरुकुल टाॅप किया है वहीं बबलू कुमार ने 99.2 और लव गुप्ता ने 99.0 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
गुरुकुल के निदेशक कर्नल अरुण दत्ता का कहना है कि यह गुरुकुल के 110 वर्ष के इतिहास में अब तक का सबसे उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम है। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार गर्ग, उप प्रधान मा. सतपाल सिंह, प्राचार्य सूबे प्रताप, व्यवस्थापक रामनिवास आर्य, परीक्षा नियंत्रक रमेश कुमार, मुख्य संरक्षक संजीव आर्य ने सभी अध्यापकों और छात्रों को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त की। वहीं गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 10वीं और 12वीं के शानदार रिजल्ट पर गुरुकुल प्रबंधक समिति, अध्यापकवृन्द और संरक्षकमण्डल को बधाई दी है।
प्रधान राजकुमार गर्ग ने बताया कि दसवीं में गुरुकुल के 227 छात्रों में से 76 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा 144 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं, जबकि सभी 227 छात्रों मेरिट से उत्तीर्ण हुए हैं। संस्कृत में सबसे अधिक 35 छात्रों ने शत-प्रतिशत अंक लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्राचार्य सूबेप्रताप ने कहा कि गुरुकुल की पहचान ही मातृभाषा संस्कृत से है और यदि गुरुकुल के छात्र अपनी मातृभाषा संस्कृत में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो यह एक सुखद संकेत हैं क्योंकि वर्तमान समय में लोग संस्कृत भाषा के ऐतिहासिक महत्त्व और गौरवशाली इतिहास को भूलते जा रहे है जबकि दुनिया आज संस्कृत का लोहा मान रही है और नासा जैसे संस्थान भी संस्कृत को सबसे महत्त्वपूर्ण भाषा मान चुके हैं। संस्कृत में 35 छात्रों के शत-प्रतिशत अंक आने पर विभागाध्यक्ष आचार्य दयाशंकर शास्त्री को गुरुकुल प्रबंधक समिति एवं अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से बधाई दी गई। इसके साथ ही गणित में 6 बच्चों ने, साइंस में 3 छात्रों ने और सोशल साइंस में एक छात्र ने 100 में से 100 अंक हासिल किये हैं।